Jamshedpur News जमीन विवाद में हुई थी बुजुर्ग महिला की हत्या, चाचा-भतीजा गिरफ्तार

कोवाली ओपी क्षेत्र के चांपी गांव में जमीन विवाद को लेकर बुजुर्ग महिला निरासी सरदार की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

By SANAM KUMAR SINGH | July 20, 2025 1:24 AM
an image

चापड़ और कुदाल बरामद; दो घायल महिलाओं का इलाज रिम्स में चल रहा है

Jamshedpur News

कोवाली ओपी क्षेत्र के चांपी गांव में जमीन विवाद को लेकर बुजुर्ग महिला निरासी सरदार की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में चांपी गांव के शिशुधर सरदार और उसका भतीजा विक्रम सरदार शामिल हैं.

शनिवार को मामले का उद्भेदन करते हुए ग्रामीण एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चापड़ और कुदाल भी बरामद कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि मृतका और आरोपी शिशुधर सरदार के परिवार के बीच लंबे समय से जमीन का विवाद चला आ रहा था. दोनों एक-दूसरे के पड़ोसी हैं.

घटना 12 जुलाई की रात की है, जब निरासी सरदार अपनी बेटी गुलाबी सरदार और नतीनी संध्या सरदार के साथ घर में सोयी थीं. तभी रात के अंधेरे में शिशुधर और विक्रम ने कुदाल और चापड़ से उन पर हमला कर दिया. हमले में निरासी सरदार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी बेटी और नतीनी गंभीर रूप से घायल हो गईं. दोनों का इलाज रांची के रिम्स में चल रहा है.

हत्या के बाद आरोपी अपने ही घर में रह रहे थे. मृतका की बेटी गुलाबी सरदार ने शिशुधर और अन्य के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने संलिप्तता से इनकार किया था, लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर शिशुधर ने अपराध स्वीकार कर लिया. छापेमारी दल में कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान समेत अन्य पदाधिकारी और पुलिस जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version