Jamshedpur News : अभद्र टिप्पणी करने से नाराजगी, क्षत्रिय समाज ने की शिकायत

Jamshedpur News : फेसबुक पर क्षत्रिय समाज एवं सनातन धर्म के विरुद्ध अभद्र एवं आपत्तिजनक टिप्पणी करने की साइबर थाना में शिकायत की गयी है.

By RAJESH SINGH | May 28, 2025 1:02 AM
an image

क्षत्रिय समाज ने आजसू के लोबिन चंद्र महतो पर कार्रवाई की मांग की

Jamshedpur News :

फेसबुक पर क्षत्रिय समाज एवं सनातन धर्म के विरुद्ध अभद्र एवं आपत्तिजनक टिप्पणी करने की साइबर थाना में शिकायत की गयी है. क्षत्रिय समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को प्रदेश महामंत्री समरेश सिंह के नेतृत्व में लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गयी है. आजसू पार्टी के आइटी सेल के लोबिन चंद्र महतो पर अभद्र एवं आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा है. समरेश सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज हमेशा से सनातन धर्म का रक्षक, राष्ट्रवादी और अनुशासित रहा है. ऐसे में एक राजनीतिक पार्टी के जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा ना सिर्फ क्षत्रिय समाज पर अभद्र टिप्पणी की गयी है, बल्कि सनातन धर्म का भी सार्वजनिक पटल पर अपमान किया गया है. सोशल मीडिया पर ऐसी टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. इस मौके पर अधिवक्ता रवि प्रकाश सिंह, क्षत्रिय महासभा के पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राजपूत, सरायकेला जिलाध्यक्ष रवि शंकर सिंह, जमशेदपुर नगर अध्यक्ष श्रीकांत सिंह, बलदेव सिंह, राजेश सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version