Jamshedpur news. केरला समाजम मॉडल स्कूल में वार्षिक पुरस्कार समारोह संपन्न, मेधावी छात्रों को मिला सम्मान
स्कूल की प्रिंसिपल नंदिनी शुक्ला और केरला समाज बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज के सदस्यों के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की
By PRADIP CHANDRA KESHAV | June 22, 2025 7:31 PM
Jamshedpur news.
केरला समाजम मॉडल स्कूल में शनिवार को वार्षिक पुरस्कार समारोह 2025 का आयोजन किया गया. समारोह में सत्र 2024-25 के कक्षा 8 से 12 तक के मेधावी छात्रों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक स्मिता पंकज उपस्थित थीं. उन्होंने स्कूल की प्रिंसिपल नंदिनी शुक्ला और केरला समाज बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज के सदस्यों के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. प्रिंसिपल नंदिनी शुक्ला ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए स्कूल की शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक और खेलकूद से जुड़ी उपलब्धियों को साझा किया. समारोह के दौरान छात्रों द्वारा प्रस्तुत गीत और नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. मुख्य अतिथि स्मिता पंकज ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.
इन्हें मिला शैक्षणिक पुरस्कार
आइएससी ( प्योर साइंस )
प्रथम: देबज्योति रे – 96.5%
तृतीय: तेजस झुंझुनवाला – 95.5%
द्वितीय: अनुषा नाज- 92.25%
आइएससी ( कॉमर्स )
द्वितीय: हर्षवीन कौर – 95.25%
आइसीएसइ ( साइंस )प्रथम: गायत्री नायर – 98.2%
आइसीएसइ ( कॉमर्स )प्रथम (संयुक्त): रिया कुमारी और श्रेया विश्वास – 92.4%
तृतीय: आलोक – 91.4%
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है