Jamshedpur news. एमजीएम अस्पताल के नर्सिंग कॉलेज में वार्षिक लैंप लाइटिंग सेरेमनी का आयोजन
छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य व गीत प्रस्तुत किया
By PRADIP CHANDRA KESHAV | April 25, 2025 6:19 PM
Jamshedpur news.
एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में चल रहे नर्सिंग कॉलेज में शुक्रवार को रंगारंग कार्यक्रम के बीच वार्षिक लैंप लाइटिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन गांधी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के डायरेक्टर संतोष कुमार गुप्ता, एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ आर मंधान व अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर एमजीएम मेडिकल अस्पताल के नर्सिंग स्कूल की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य व गीत प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने कहा कि नर्सिंग का काम सेवा भाव का सबसे अनूठा कार्य है. उन्होंने यहां प्रशिक्षण पा रही प्रशिक्षुओं से कहा कि वे लगन के साथ प्रशिक्षण पूरा करें और अपने सेवा काल में जहां भी सेवा देने का अवसर मिले, वहां समर्पित सेवा का सर्वोच्च उदाहरण पेश करें. वहीं नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या लक्ष्मी श्रीवास्तव ने लैंप लाइटिंग सेरेमनी की महत्ता पर प्रकाश डाला. इसके बाद 2025-26 बैच की नर्सिंग छात्राओं को कैप पहनाया गया. अतिथियों ने उन्हें शपथ दिलायी. इस दौरान नर्सिंग स्कूल की छात्राओं के अलावा अस्पताल के कई पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है