Jamshedpur news. हजरत रानी अम्मा का सालाना उर्स मुबारक अकीदत के साथ मनाया गया

गद्दीनशीन ताज अहमद की सरपरस्ती में चादरपोशी की रस्म अदा की गयी

By PRADIP CHANDRA KESHAV | May 9, 2025 7:53 PM
feature

Jamshedpur news.

बिष्टुपुर स्थित चूना शाह बाबा दरगाह शरीफ में हजरत जोहरा बीवी उर्फ रानी अम्मा का सालाना उर्स मुबारक बड़े अकीदत और अदब के साथ मनाया गया. इस मौके पर गद्दीनशीन ताज अहमद की सरपरस्ती में चादरपोशी की रस्म अदा की गयी. कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार को कुरानख्वानी से हुई. इसके बाद नमाज-ए-ईशा के बाद नातख्वानी और तकरीर की महफिल सजी. शहर के नामी उलेमा और नातख्वान ने इसमें शिरकत की. रात 12:20 बजे सूफियाना कलाम और कव्वाली की महफिल हुई. इसमें शहर के फनकारों ने अपने कलाम पेश किये. उर्स की आखिरी रस्म चादरपोशी अहले सुबह 3:40 बजे अदा की गयी. उर्स मुबारक में महासचिव हाजी एसएम कुतुबुद्दीन, खजांची अब्दुल वहाब अंसारी, संयुक्त सचिव डॉ जिया अहमद, फारूक हसन, शेख अबूबकर सिद्दीकी, रमावतार जांगिड़, अजीबुल अंसारी, हाफिज हाफिजुद्दीन साहब और बिष्टुपुर जामा मस्जिद के पेश इमाम मोहम्मद इजहार अहमद आदि शामिल हुए.
संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version