Anuj Kanojiya Encounter: मारा गया मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर अनुज कनौजिया, सिर पर था लाखों का इनाम

Anuj Kanojiya Encounter: ढाई लाख का इनामी मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर अनुज कनौजिया झारखंड के जमशेदपुर में एक इनकाउंटर में मारा गया. इस इनकाउंटर में उत्तर प्रदेश एटीएस के डीएसपी पीके शाही को भी गोली लगी है और वह अभी खतरे से बाहर हैं. यूपी एटीएस और झारखंड एटीएस ने मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.

By AmleshNandan Sinha | March 30, 2025 2:32 AM
an image

Anuj Kanojiya Encounter: उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर अनुज कनौजिया को जमशेदपुर केगोविंदपुर अल्तमस सिटी में हुए एक एनकाउंटर में उत्तर प्रदेश प्रदेश एटीएस की टीम ने मार गिराया है. वह पिछले कई महीनो से झारखंड के इस जिले में शरण लिए हुए था और इसपर उत्तर प्रदेश पुलिस ने करीब ढाई लाख का इनाम भी रखा हुआ था. शनिवार देर रात उत्तर प्रदेश पुलिस ने झारखंड एटीएस की टीम के साथ मिलकर यहां ऑपरेशन चलाया और दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में अपराधी अनुज कनौजिया को मार गिराया जबकि उसका एक साथी पकड़ा गया.

एटीएस डीएसपी पीके शाही को भी लगी गोली

इस ऑपरेशन के दौरान उत्तर प्रदेश एटीएस के डीएसपी पीके शाही भी घायल हो गए जिनके हाथ के नीचे गोली लगी है. फिलहाल उत्तर प्रदेश पुलिस और झारखंड पुलिस पूरे एरिया में छानबीन कर रही है और क्षेत्र को सील कर दिया है. उत्तर प्रदेश पुलिस के हाथों यह बड़ी कामयाबी लगी है. अनुज कनौजिया उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी मुख्तार अंसारी गिरोह का शार्प शूटर था, जिसपर विभिन्न जिलों में गंभीर धाराओं के तहत कुल 23 मुकदमे दर्ज हैं. इनमें मऊ जिले में सबसे अधिक 6 मुकदमे शामिल हैं. वह कई वर्षों से फरार चल रहा था और पुलिस उनकी तलाश में थी.

अनुज ने पुलिस को देखते ही शुरू कर दी फायरिंग

शनिवार, 29 मार्च की देर रात, उत्तर प्रदेश एसटीएफ और झारखंड एसटीएफ की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर झारखंड के जमशेदपुर में गोविंदपुर इलाके में अनुज कनौजिया को घेर लिया. पुलिस को देखते ही अनुज ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में हुई मुठभेड़ में वह मारा गया. इस ऑपरेशन का नेतृत्व यूपी एसटीएफ के डिप्टी एसपी डीके शाही कर रहे थे, जो मुठभेड़ के दौरान घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी स्थिति स्थिर है. अनुज के खिलाफ मऊ, गाजीपुर और आजमगढ़ जिलों के विभिन्न थानों में 23 से अधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, अपहरण और अन्य गंभीर अपराध शामिल हैं.

विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.

जमशेदपुर से ब्रजेश सिंह की रिपोर्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version