Jamshedpur news. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का जन्मदिन साकची कांग्रेस मंडल ने धूमधाम से मनाया
आयोजन स्थल को फूलों, बैनरों और पोस्टरों से सजाया गया
By PRADIP CHANDRA KESHAV | July 17, 2025 9:15 PM
Jamshedpur news.
जमशेदपुर के साकची पश्चिम मंडल कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान मे साकची गोलचक्कर पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का 54वां जन्मदिन बड़े ही उत्साह से मंडल अध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में मनाया गया. इस अवसर पर मंडल के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और आम जनता की उपस्थिति में समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष रजनीश सिंह, प्रखंड अध्यक्ष धर्मा राव उपस्थित रहे. उन्होंने केक काटकर इस खास मौके को और भी यादगार बनाया और सभी को शुभकामनाएं दीं. जन्मदिन समारोह के दौरान क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों के बीच लड्डू वितरण कर खुशियां साझा की गयीं. पूरे आयोजन स्थल को फूलों, बैनरों और पोस्टरों से सजाया गया था, जिन पर बन्ना गुप्ता के समाजसेवी कार्यों और उनके राजनीतिक योगदान को दर्शाया गया था. मुख्य अतिथि ने जन्मदिन पर लंबी आयु की कामना की. इस अवसर पर राजीव सिंह, संदीप मिश्र, फिरोज खान, संतोष सिंह सहित कांग्रेसजन शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है