दो साथी को पुलिस ने भेजा जेल, बसंत की तलाश में छापा
स्टेशन पार्किंग में कर्मचारी की पिटाई भी की
Jamshedpur News :
बर्मामाइंस का शातिर अपराधी बसंत उपाध्याय जेल से जमानत पर छूटने के बाद फिर से पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है. बुधवार की रात बसंत उपाध्याय व उसके साथियों ने कैरेज कॉलोनी में पिस्तौल का भय दिखाकर बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी निवासी आर श्रीनिवास राव की पिटाई कर उससे रुपये व मोबाइल छीन लिया. इसके अलावा उसे गोली मारने की धमकी भी दी. इसके बाद उनलोगों ने टाटानगर स्टेशन पार्किंग (बर्मामाइंस गेट) में पार्किंग कर्मचारी कीताडीह निवासी बिनोद यादव की पिटाई कर रुपये छीन लिया. इस मामले में बर्मामाइंस थाना में आर श्रीनिवास राव और बिनोद यादव ने अलग-अलग बसंत उपाध्याय व उसके साथियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने इस मामले में बसंत उपाध्याय के साथी बर्मामाइंस दीपू बस्ती निवासी रौनक सिंह और बर्मामाइंस मील एरिया निवासी सूरज कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया है. बर्मामाइंस थाना में पूछताछ के बाद दोनों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.इनके खिलाफ दर्ज करायी गयी है प्राथमिकी
बसंत हत्या, रंगदारी समेत कई मामलों का आरोपी है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
संबंधित खबर
Jamshedpur News : भारत रत्न के लिए उपयुक्त नाम है दिशोम गुरु शिबू सोरेन : संदीप मुरारका
Jamshedpur News : सीजीपीसी कार्यालय में शिबू सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि
Jamshedpur News : गुरुजी से राजनीतिक नहीं, पारिवारिक रिश्ता : आभा महतो
Jamshedpur News : झारखंड गुरुजी को कभी नहीं भूल पायेगा : राजकुमार सिंह