जमशेदपुर में थाना स्तर पर होगी बीट पेट्रोलिंग, जानें आम लोगों की मदद कैसे करेगा यह सिस्टम

जमशेदपुर में अपराध नियंत्रण के लिए एसएसपी की ओर से पहल की जा रही है. इसके तहत थाना स्तर पर बीट पेट्रोलिंग सिस्टम लागू होगा. इलाके में अलग-अलग जगहों पर पुलिस बोर्ड लगाएगी, जिसमें पुलिस के फोन नंबर लिखे रहेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2023 8:56 AM
feature

जमशेदपुर शहर में अपराध नियंत्रण और नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए अब थाना स्तर पर बीट पेट्रोलिंग सिस्टम लागू होगा. इसके तहत थाना स्तर पर बीट पेट्रोलिंग की टीम बनायी गयी है. एसएसपी किशोर कौशल के दिशा-निर्देश में इसे जल्द लागू किया जायेगा. सिस्टम को ऑपरेट करने के लिए हर बीट में एक इंचार्ज होगा जो ड्यूटी के दौरान बीट पेट्रोलिंग में मौजूद पुलिसकर्मी पर नजर रखने के साथ- साथ थाना आने वाले सभी आवेदन और वारंट की तामिला कराने का काम करेगा. हर थाना में अलग अलग क्षेत्र के लिए अलग अलग टीम बनायी गयी है. एसएसपी ने बताया कि बीट अधिकारी एवं सहायक अधिकारी क्षेत्र के लोगों के लगातार संपर्क में रहेंगे. क्षेत्र में अपराध से जुड़ी हर छोटी-बड़ी सूचना एकत्र करेंगे. अपने इलाके के होटल, गुमटी और भीड़ वाली जगहों पर नजर रखेंगे. क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर, फरार अपराधी, बैंक, स्कूल, कॉलेज, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन एवं धार्मिक स्थल ,बाजार के बारे में पूरी जानकारी रखेंगे. सभी जगहों से जुड़े कम से कम एक-एक व्यक्ति का मोबाइल नंबर रखेंगे.

हर क्षेत्र में पुलिस लगायेगी नाम- नंबर के साथ बोर्ड

एसएसपी ने बताया कि क्षेत्र में जमशेदपुर पुलिस की टीम बीट ऑफिसर, थाना प्रभारी और पुलिस पदाधिकारियों का नंबर बोर्ड लगायेगी. इस बोर्ड पर पुलिसकर्मी का नाम और मोबाइल नंबर दर्ज होगा. घटना होने के बाद लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती है कि उन्हें फोन कहां करना है. बोर्ड पर नंबर देखकर कोई भी व्यक्ति फोन कर जानकारी दे सकता है.

Also Read: जमशेदपुर में अब नहीं होगा क्राइम! वाहनों के नंबर प्लेट को लेकर पुलिस बना रही ये खास एक्शन प्लान?

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version