Beldih church school summer camp: समर कैंप छ समर कैंप में बालिकाएं सीख रहीं हैं हैंडबॉल के गुर

जमशेदपुर. बेल्डीह चर्च स्कूल में 21 दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया है.

By NESAR AHAMAD | May 24, 2025 10:00 PM
feature

जमशेदपुर. बेल्डीह चर्च स्कूल में 21 दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया है. कैंप में बच्चों को क्रिकेट, वॉलीबॉल, कैरम, हैंडबॉल व एथलेटिक्स के गुर सिखाये जा रहे हैं. कैंप में सबसे अधिक बच्चे हैंडबॉल में रुचि ले रहे हैं. खासकर बालिकाएं. कोच अशफाक अहमद की देखरेख में 32 बालिका हैंडबॉल की ट्रेनिंग हासिल कर रही हैं. कोच द्वारा इन बालिकाओं को हैंडबॉल की बेसिक्स के अलावा इस खेल के नियम-कानून भी बताये जा रहे हैं. इसके साथ-साथ हैंडबॉल से होने वाली नौकरी की जानकारी भी बच्चियों को दी जा रही है. कैंप में कोच की भूमिका देवाशीष दास भी निभा रहे हैं. 31 मई तक चलने वाले इस कैंप का मुख्य उद्देश्य बच्चों को खेलकूद और फिटनेस के महत्व को बताना है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version