Birth Certificate Scam: झारखंड के इस प्रखंड में जन्म प्रमाण पत्र घोटाला, 4281 बर्थ सर्टिफिकेट रद्द, 5 गिरफ्तार

Birth Certificate Scam: झारखंड के चाकुलिया प्रखंड में जन्म प्रमाण पत्र घोटाला सामने आया है. इसके बाद प्रशासन ने 4281 बर्थ सर्टिफिकेट को रद्द करने के आदेश दिये हैं. फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट बनाने में लिप्त पंचायत सचिव समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. जमशेदपुर में उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि बनाये गये प्रमाण पत्रों में 3874 बहुसंख्यक समुदाय के हैं और 682 प्रमाण पत्र अल्पसंख्यकों के नाम पर बने हैं.

By Mithilesh Jha | May 7, 2025 12:48 PM
an image

Table of Contents

Birth Certificate Scam: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया प्रखंड में बड़े पैमाने पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र घोटाला का पर्दाफाश हुआ है. इस मामले में कार्रवाई भी शुरू हो गयी है. 4281 बर्थ सर्टिफिकेट को रद्द कर दिया गया है. इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किये गये 5 लोगों में एक पंचायत सेवक, 2 प्रज्ञा केंद्र संचालक और 2 दलाल शामिल हैं. इस मामले का मुख्य किंगपिन सोनारी फरार है. वह सोनारी का रहने वाला है. जांच अधिकारियों ने कहा है कि किंगपिन की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में और कई लोगों की संलिप्ता सामने आयेगी.

पंचायत सचिव समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

जांच अधिकारियों ने बताया कि पंचायत सचिव सुनील महतो सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. गिरफ्तार अन्य लोगों में मटियाबांधी और मालकुंडी पंचायत के प्रज्ञा केंद्र संचालक शिवम डे और सपन महतो, बिचौलिया बुंडू का हरीश प्रमाणिक और रांची का आरिफ आलम शामिल है. जन्म प्रमाण पत्र बनाने में इस्तेमाल हुए कंप्यूटर और अन्य उपकरण जब्त कर लिये गये हैं.

4281 फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट को रद्द करने का आदेश

इस मामले में जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए चाकुलिया प्रखंड से जारी किये गये 4281 फर्जी जन्म प्रमाण पत्रों को रद्द करने का आदेश दिया है. जमशेदपुर में उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं एसएसपी किशोर कौशल ने संयुक्त रूप से मंगलवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जांच में यह बात सामने आयी है कि बनाये गये प्रमाण पत्रों में 3874 बहुसंख्यक समुदाय के हैं और 682 प्रमाण पत्र अल्पसंख्यकों के नाम पर बने हैं. इन प्रमाण पत्रों को तुरंत रद्द करने का निर्देश रजिस्ट्रार को दिया गया है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

फर्जी प्रमाण पत्रों की जारी होगी सार्वजनिक सूची

इतना ही नहीं, उन्होंने इन प्रमाण पत्रों की सार्वजनिक सूची जारी करने को कहा है, ताकि अन्य विभाग भी इनकी जांच कर सकें और यह सुनिश्चित किया जा सके कि इनका उपयोग किसी सरकारी योजना का लाभ लेने में तो नहीं हुआ. इस फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह के लोग जमशेदपुर ही नहीं, पूरे झारखंड में फैले हैं. इसलिए जिला प्रशासन ने सभी जिलों के उपायुक्तों को घटना का विवरण साझा करने और आवश्यक बिंदुओं की जानकारी देने का फैसला किया है, ताकि वे भी अपने क्षेत्र से बड़े रैकेट को पकड़ सकें.

फर्जी प्रमाण पत्र का कहां-कहां होता है इस्तेमाल

  • फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर स्कूल में नामांकन
  • सरकारी योजना का लाभ लेने
  • जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर पासपोर्ट बनवाने
  • आधार कार्ड बनवाने
  • अन्य दस्तावेज बनवाने में

चाकुलिया बीडीओ के आवेदन पर दर्ज हुई शिकायत

संबंधित विभागों और एजेंसियों को फर्जी जन्म प्रमाण पत्र की सूची प्रेषित की गयी है, ताकि यथोचित कार्रवाई की जा सके. साथ ही फर्जी जन्म प्रमाण पत्र की सूची को अखबार के माध्यम से सार्वजनिक भी किया जायेगा. इस तरह के मामले को लेकर सभी 11 प्रखंडों में भी जांच के निर्देश दिये गये हैं. एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि चाकुलिया की बीडीओ आरती मुंडा के लिखित आवेदन पर चाकुलिया थाना में कांड संख्या 32/2 दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें

Operation Sindoor: पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर सेना के हमले पर झारखंड ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

Viral Video: पाकुड़ और लातेहार में चलने लगी दार्जीलिंग जैसी टॉय ट्रेन! वायरल वीडियो का Fact Check

कौन है चूल्हा-चौका करने वाली अपर्णा देवी, जिसके खाते से 6 माह में हुआ 2.5 करोड़ का लेन-देन, जानें पूरा मामला

Good News: झारखंड में गैर मजरुआ खास जमीन की खरीद-बिक्री से रोक हटी

वीडियो कॉल पर बहन से बोला- मेरे बेटे-बेटी मुझे बुला रहे हैं और जेल में लगा ली फांसी, ताजा हुई ट्रिपल मर्डर की यादें

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version