Jamshedpur News : बिष्टुपुर : पिजन सैलून बिल्डिंग का एक हिस्सा कराया गया कब्जा मुक्त
Jamshedpur News : जमशेदपुर कोर्ट सीनियर डिवीजन सिविल जज अपर्णा कुमारी के कोर्ट के आदेश से रविवार को बिष्टुपुर पिजन सैलून बिल्डिंग में केनरा बैंक के बगल में नवीन शर्मा के कब्जा वाले हिस्सा (23 फीट गुणा 60फीट) को कब्जा मुक्त कराया गया.
By RAJESH SINGH | June 16, 2025 12:35 AM
Jamshedpur News :
जमशेदपुर कोर्ट सीनियर डिवीजन सिविल जज अपर्णा कुमारी के कोर्ट के आदेश से रविवार को बिष्टुपुर पिजन सैलून बिल्डिंग में केनरा बैंक के बगल में नवीन शर्मा के कब्जा वाले हिस्सा (23 फीट गुणा 60फीट) को कब्जा मुक्त कराया गया. यह कार्रवाई बिष्टुपुर पुलिस, महिला पार्टी की मौजूदगी में सिविल कोर्ट के नाजिर धीरज कुमार ने की. बिल्डिंग के कब्जा वाले हिस्से को लाल रिबन लगाकर सील किया गया. ढाई घंटे शांतिपूर्ण कार्रवाई हुई. इधर, कार्रवाई के दौरान डिग्री होल्डर सुशील शर्मा, अरुण सिंह व अन्य मौजूद थे. दूसरी ओर नवीन शर्मा ने प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी के समक्ष रविवार को हुए कार्रवाई पर आपत्ति जतायी.
वर्जन…
बिष्टुपुर पिजन सैलून बिल्डिंग में वर्ष 2016 से टाइटिल सूट चल रहा था. कोर्ट ने जमीन-बिल्डिंग के मालिक सह एक पक्षकार सुशील शर्मा के पक्ष में फैसला सुनाया. फिर बिल्डिंग से कब्जा वाले हिस्से को मुक्त कराने के लिए एग्जीक्यूशन फाइल किया गया. सीनियर डिवीजन कोर्ट के आदेश से शांतिपूर्वक कब्जा मुक्त कराने की कार्रवाई की गयी.
धीरज कुमार, नाजिर, जमशेदपुर सिविल कोर्ट.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है