Jamshedpur News : बिष्टुपुर : चोरी के 10 लाख के गहनों को दो लाख में बेचा, दुकानदार समेत पांच गिरफ्तार

Jamshedpur News : बिष्टुपुर डायगनल रोड पंचभवन में हुए चोरी के 10 लाख के गहनों को चोरों ने एग्रिको शिव सिंह बगान निवासी व आभूषण दुकानदार रजनीश लाल को दो लाख रुपये में बेच दिया था.

By RAJESH SINGH | August 3, 2025 1:16 AM
an image

बिष्टुपुर डायगनल रोड पंचभवन में हुए चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

गहना, नगद व चांदी के 15 सिक्के बरामद

Jamshedpur News :

बिष्टुपुर डायगनल रोड पंचभवन में हुए चोरी के 10 लाख के गहनों को चोरों ने एग्रिको शिव सिंह बगान निवासी व आभूषण दुकानदार रजनीश लाल को दो लाख रुपये में बेच दिया था. आभूषण खरीदने के बाद रजनीश लाल ने उसे गला कर बेच दिया. इस मामले में पुलिस ने आभूषण दुकानदार रजनीश लाल को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने चांदी के आठ सिक्के को बरामद किया है. इसके अलावा पुलिस ने इस मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में जुगसलाई बलदेब बस्ती निवासी रोहित राव उर्फ लल्ला, बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर-2 निवासी अमन कुमार उर्फ गोरी उर्फ राहुल, जुगसलाई बलदेव बस्ती निवासी विकास दास उर्फ अंडा बच्चा और बागबेड़ा गाढ़ाबासा लाल बिल्डिंग निवासी आकाश पात्रो उर्फ एजे शामिल है. शनिवार को प्रेस वार्ता कर एसएसपी पीयूष पांडेय ने चोरी कांड का खुलासा किया.

एसी का पाइप चोरी करने घुसे थे दो आरोपी, अलमारी से गहना निकाल हो गये थे फरार

सोने के कंगन को तीन टुकड़ा कर आपस में बांट लिया था

एसएसपी ने बताया कि चोरी करने के बाद बदमाश कोलकाता भाग गये और मोबाइल बंद कर लिया था. कुछ दिनों बाद रोहित राव और अमन ने चोरी का गहना बेचने के लिए आकाश और विकास दास से संपर्क किया. उनलोगों ने आभूषण विक्रेता रजनीश लाल से संपर्क किया. जिसके बाद उनलोगों ने गहना व चांदी का सिक्का उसे दो लाख रुपये में बेच दिया. लेकिन कुछ गहनों को उनलोगों ने अपने पास रख लिया. सोने के कंगन को तीन टुकड़ा बनाकर आपस में बांट लिया. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना व वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर सभी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवकों के पास से 15 चांदी के सिक्के, सोने के कंगन के तीन टुकड़े, पांच मोबाइल और बेचे गये आभूषण के 31500 रुपये बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अमन के खिलाफ 10 केस दर्ज है, जबकि लल्ला उर्फ अंडा बच्चा पर दो और रजनीश लाल के खिलाफ एक केस दर्ज है. गिरफ्तार आभूषण विक्रेता रजनीश लाल का मानगो रोड नंबर 15 में आभूषण की दुकान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version