Jamshedpur News : पाकिस्तानी नागरिकों को जिले से बाहर करने की मांग, भाजपा ने किया प्रदर्शन
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से देशवासियों में गुस्सा है. इसी कड़ी में सोमवार को जमशेदपुर में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तानी नागरिकों को जिले से बाहर करने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया.
By RAJESH SINGH | May 6, 2025 12:48 AM
Jamshedpur News :
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से देशवासियों में गुस्सा है. इसी कड़ी में सोमवार को जमशेदपुर में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तानी नागरिकों को जिले से बाहर करने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा की अगुवाई में आयोजित प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद समेत सैकड़ों कार्यकर्ता और आम नागरिक शामिल हुए. प्रदर्शन की शुरुआत साकची स्थित जिला भाजपा कार्यालय से हुई, जहां से कार्यकर्ता जिला उपायुक्त कार्यालय तक पैदल मार्च करते हुए पहुंचे. इस दौरान ”पाकिस्तानियों भारत छोड़ो, पाकिस्तान मुर्दाबाद” के नारे लगाये गये. कार्यकर्ताओं के हाथों में आतंकवाद और पाकिस्तान विरोधी तख्तियां थीं. उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त की अनुपस्थिति में एडीसी के माध्यम से उपायुक्त के नाम एक ज्ञापन सौंपा.
झारखंड में अवैध घुसपैठ चिंतनीय : रघुवर दास
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 27 निर्दोष नागरिकों की नृशंस हत्या से पूरा देश स्तब्ध और आक्रोशित है. धर्म पूछकर की गयी यह क्रूर हत्या मानवता पर कलंक है. पूर्वी सिंहभूम जिले से पाकिस्तानी नागरिकों को बाहर करने की मांग को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया है. रघुवर दास ने झारखंड में अवैध घुसपैठ को लेकर भी गंभीर चिंता जतायी. कहा कि वोट बैंक की राजनीति के चलते सत्तारूढ़ दल ने अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण दिया है, जिससे स्थिति भयावह हो गयी है. झारखंड में न वीजा की जरूरत है, न परमिट की.
जमशेदपुर में एक भी पाकिस्तानी स्वीकार नहीं : सांसद
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्याक्ष देवेंद्र सिंह, चंद्रशेखर मिश्रा, अभय सिंह, रामबाबू तिवारी, दिनेश कुमार, गुंजन यादव, कल्याणी शरण, कुलवंत सिंह बंटी, जटाशंकर पांडेय समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है