मंगलवार की रात पहुंचे थे होटल, श्राद्धकर्म में शामिल होने आये थे जमशेदपुर
घरवालों ने जतायी अनहोनी की आशंका, उच्चस्तरीय जांच की मांग
Jamshedpur News :
सुबोध सिंह चतरा के हंटरगंज के निवासी हैं. फिलहाल वह हजारीबाग के मारखम कॉलेज के पास अपने परिवार के साथ रह रहे थे. वहां उन्होंने घर बनवाया है. वह सड़क, नाला निर्माण समेत कई अन्य सरकारी काम का ठेका लेते थे. जानकारी के अनुसार, वह मंगलवार की रात अपने साथी कारू सिंह और चालक विजय सिंह के साथ मानगो के लकड़ी कारोबारी जितेंद्र सिंह के घर श्राद्धकर्म में हिस्सा लेने जमशेदपुर आये थे और सन इंटरनेशनल होटल में ठहरे थे. घटना की सूचना मिलते ही चतरा विधायक जनार्दन पासवान, मृतक के भाई सुनील सिंह और भतीजे अतुल सिंह टीएमएच पहुंचे. परिवार ने घटना पर अनहोनी की आशंका जतायी है और पुलिस से उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. अतुल सिंह ने बताया कि मंगलवार रात करीब 9 बजे सुबोध सिंह से फोन पर बात हुई थी, उन्होंने पैसे भेजने की बात कही थी. सबकुछ सामान्य था, लेकिन सुबह मौत की सूचना मिली. अतुल ने बताया कि चाचा का चेहरा नीला पड़ गया था. सुबोध सिंह को एक बेटा और एक बेटी है. वह तीन भाई थे.
रात 12:30 बजे तक बातचीत की, फिर दोनों सो गये, सुबह जगाया तो नहीं जगे : कारु सिंह
फिलहाल पुलिस का कहना है कि कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Jamshedpur News : भारत रत्न के लिए उपयुक्त नाम है दिशोम गुरु शिबू सोरेन : संदीप मुरारका
Jamshedpur News : सीजीपीसी कार्यालय में शिबू सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि
Jamshedpur News : गुरुजी से राजनीतिक नहीं, पारिवारिक रिश्ता : आभा महतो
Jamshedpur News : झारखंड गुरुजी को कभी नहीं भूल पायेगा : राजकुमार सिंह