Jamshedpur News : होटल के कमरे में मिला चतरा के ठेकेदार का शव, परिजनों ने पुलिस से की ये मांग

Jamshedpur News : एमजीएम थाना क्षेत्र के डिमना चौक के पास स्थित सन इंटरनेशनल होटल के एक कमरे में बुधवार की सुबह चतरा के हंटरगंज निवासी ठेकेदार सुबोध कुमार सिंह (42 वर्ष) का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला.

By RAJESH SINGH | June 25, 2025 7:11 PM
an image

मंगलवार की रात पहुंचे थे होटल, श्राद्धकर्म में शामिल होने आये थे जमशेदपुर

घरवालों ने जतायी अनहोनी की आशंका, उच्चस्तरीय जांच की मांग

Jamshedpur News :

सुबोध सिंह चतरा के हंटरगंज के निवासी हैं. फिलहाल वह हजारीबाग के मारखम कॉलेज के पास अपने परिवार के साथ रह रहे थे. वहां उन्होंने घर बनवाया है. वह सड़क, नाला निर्माण समेत कई अन्य सरकारी काम का ठेका लेते थे. जानकारी के अनुसार, वह मंगलवार की रात अपने साथी कारू सिंह और चालक विजय सिंह के साथ मानगो के लकड़ी कारोबारी जितेंद्र सिंह के घर श्राद्धकर्म में हिस्सा लेने जमशेदपुर आये थे और सन इंटरनेशनल होटल में ठहरे थे. घटना की सूचना मिलते ही चतरा विधायक जनार्दन पासवान, मृतक के भाई सुनील सिंह और भतीजे अतुल सिंह टीएमएच पहुंचे. परिवार ने घटना पर अनहोनी की आशंका जतायी है और पुलिस से उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. अतुल सिंह ने बताया कि मंगलवार रात करीब 9 बजे सुबोध सिंह से फोन पर बात हुई थी, उन्होंने पैसे भेजने की बात कही थी. सबकुछ सामान्य था, लेकिन सुबह मौत की सूचना मिली. अतुल ने बताया कि चाचा का चेहरा नीला पड़ गया था. सुबोध सिंह को एक बेटा और एक बेटी है. वह तीन भाई थे.

रात 12:30 बजे तक बातचीत की, फिर दोनों सो गये, सुबह जगाया तो नहीं जगे : कारु सिंह

फिलहाल पुलिस का कहना है कि कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version