Jamshedpur news. बैंक ऑफ इंडिया ने 40 ग्राहकों को 35 करोड़ का ऋण किया स्वीकृति
बिष्टुपुर आंचलिक कार्यालय में छह दिवसीय ग्राहक संपर्क कार्यक्रम का समापन
By PRADIP CHANDRA KESHAV | June 21, 2025 8:48 PM
Jamshedpur news.
बैंक ऑफ इंडिया के बिष्टुपुर स्थित आंचलिक कार्यालय जमशेदपुर द्वारा छह दिवसीय ग्राहक संपर्क कार्यक्रम का शनिवार को समापन हो गया. कार्यक्रम में प्रधान कार्यालय के महाप्रबंधक धनंजय कुमार, जमशेदपुर अंचल के आंचलिक प्रबंधक पंकज कुमार मिश्रा, उप आंचलिक प्रबंधक सुनील कुमार, उप आंचलिक प्रबंधक वसूली भूपेंद्र नारायण ने वर्तमान तिमाही में बैंक के मूल व्यवसाय पर ध्यान देते हुए उपस्थित ग्राहकों एवं शाखा प्रबंधकों से विस्तृत चर्चा की. बैंक द्वारा 40 ग्राहकों को 35 करोड़ के ऋण का स्वीकृति पत्र प्रदान की गयी. बैठक में खुदरा ऋण, कृषि ऋण एवं एमएसएमइ व्यवसाय पर विशेष रूप से बल दिया. बैठक में प्राथमिक क्षेत्र की महत्ता और बैंक द्वारा वंचित तबकों को लाभ पहुंचाने के लिए कृषि एवं उससे संबंधित ऋण योजनाओं की जानकारी दी गयी तथा पूरे अंचल के प्रदर्शन के बारे में विस्तृत चर्चा की. उपस्थित ग्राहकों ने बैंक द्वारा दी जा रही सेवाओं की प्रशंसा करते हुए व्यवसाय वृद्धि में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है