टाटा मोटर्स में बोनस समझौता आज, 300 से अधिक कर्मी होंगे परमानेंट
रविवार को प्रबंधन ने अंतिम समय में बोनस समझौता करने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद आज सोमवार को टाटा मोटर्स में करीब एक बजे तक बोनस समझौता होगा. इस बार बोनस समझौता में स्थायीकरण 300 से ज्यादा होने की संभावना है.
By Nutan kumari | September 18, 2023 10:42 AM
जमशेदपुर, अशोक झा : टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट में आज सोमवार को दोपहर एक बजे तक बोनस समझौता होगा. दरअसल, टाटा मोटर्स प्रबंधन और यूनियन के बीच 11:00 बजे बोनस वार्ता शुरू होगी. इस बार बोनस समझौता में स्थायीकरण 300 से ज्यादा होने की संभावना है. यूनियन अध्यक्ष गुरमीत सिंह और महामंत्री आर के सिंह ने बाई सिक्स कर्मचारियों का स्थायीकरण 300 से ज्यादा करने के लिए प्रबंधन पर दबाव बढ़ा दिया है. यही कारण है कि रविवार को प्रबंधन ने अंतिम समय में बोनस समझौता करने से इनकार कर दिया था.
कर्मचारी भी ज्यादा से ज्यादा स्थायीकरण की आस लगाये हैं. टाटा मोटर्स जमशेदपुर देश की एकमात्र ऐसी कंपनी है, जो हर साल अपने कई बाइ सिक्स कर्मचारियों को स्थायीकरण का तोहफा देती है. पुणे से शहर पहुंचे कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट विशाल बादशाह, जमशेदपुर टाटा मोटर्स प्लांट हेड रविंद्र कुलकर्णी, एच आर हेड, आईआर हेड सहित प्रबंधन के अन्य वरीय अधिकारी और टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के बीच बोनस पर वार्ता शुरू होगी. पिछले साल टाटा मोटर्स में 10.67 प्रतिशत बोनस और 201 बाइ सिक्स कर्मियों का स्थायीकरण किया गया था. कर्मियों को औसतन 38,200 और 51,500 रुपये मिले थे.
कंपनी में वर्षवार समझौता
वित्तीय वर्ष प्रतिशत औसतन राशि – अधिकतम राशि : स्थायीकरण