झारखंड: जमशेदपुर के युनाइटेड क्लब के कर्मियों को 20 फीसदी बोनस, अधिकतम 56,075 रुपये

जमशेदपुर के युनाइटेड क्लब के कर्मियों को 20 फीसदी बोनस मिलेगा. इस समझौते पर शनिवार को हस्ताक्षर हुआ. अधिकतम बोनस 56, 075 रुपये और न्यूनतम बोनस 24, 367 रुपये मिलेगा. अक्टूबर के पहले सप्ताह में कर्मचारियों के बैंक एकाउंट में बोनस की राशि भेज दी जायेगी.

By Guru Swarup Mishra | September 30, 2023 9:53 PM
an image

जमशेदपुर, अशोक झा: युनाइटेड क्लब के कर्मचारियों के लिए बोनस समझौते पर शनिवार को हस्ताक्षर हुआ. द यूनाइटेड क्लब प्रबंधन और कैंटीन होटल रेस्टोरेंट वर्कर्स यूनियन के बीच 20 फीसदी बोनस पर सहमति बनी. समझौते के तहत कर्मचारियों को अधिकतम बोनस 56, 075 रुपये और न्यूनतम बोनस 24, 367 रुपये मिलेगा. अक्टूबर के पहले सप्ताह में कर्मचारियों के बैंक एकाउंट में बोनस की राशि भेज दी जायेगी. पिछले साल भी कर्मियों को 20 प्रतिशत बोनस के तहत अधिकतम 52, 944 रुपये और न्यूनतम 29304 रुपये मिले थे. बोनस समझौते पर युनाइटेड क्लब के अध्यक्ष चाणक्य चौधरी, वाइस प्रेसिडेंट पीयूष गुप्ता, वाइस प्रेसिडेंट जय सिंह पांडा, वाइस प्रेसिडेंट नीरज कुमार सिन्हा, वाइस प्रेसिडेंट दीपांकर दासगुप्ता, महासचिव कुमार गोपाल, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार श्रीवास्तव और यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, डिप्टी प्रेसिडेंट बीके डिंडा, महासचिव ददन सिंह, स्टाफ रिप्रेजेंटेटिव दीपक कुमार मुखर्जी, राधेश्याम भगत, माधव हरपाल ने हस्ताक्षर किए.

अक्टूबर के पहले सप्ताह में मिल जाएगी राशि

जमशेदपुर के युनाइटेड क्लब के कर्मियों को 20 फीसदी बोनस मिलेगा. इस समझौते पर शनिवार को हस्ताक्षर हुआ. अधिकतम बोनस 56, 075 रुपये और न्यूनतम बोनस 24, 367 रुपये मिलेगा. 80 कर्मचारियों को बोनस का लाभ मिलेगा. अक्टूबर के पहले सप्ताह में कर्मचारियों के बैंक एकाउंट में बोनस की राशि भेज दी जायेगी.

Also Read: झारखंड: शूटर तारा शाहदेव धर्म परिवर्तन मामले में रंजीत सिंह कोहली समेत तीन आरोपी सीबीआई की अदालत से दोषी करार

बोनस समझौते का लाभ 80 कर्मचारियों को

बोनस की राशि अक्तूबर के पहले सप्ताह में कर्मचारियों के बैंक एकाउंट में भेज दी जायेगी. बोनस समझौते का लाभ क्लब के करीब 80 कर्मचारियों को मिलेगा. बोनस समझौते पर युनाइटेड क्लब के अध्यक्ष चाणक्य चौधरी, वाइस प्रेसिडेंट पीयूष गुप्ता, वाइस प्रेसिडेंट जय सिंह पांडा, वाइस प्रेसिडेंट नीरज कुमार सिन्हा, वाइस प्रेसिडेंट दीपांकर दासगुप्ता, महासचिव कुमार गोपाल, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार श्रीवास्तव और यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, डिप्टी प्रेसिडेंट बीके डिंडा, महासचिव ददन सिंह, स्टाफ रिप्रेजेंटेटिव दीपक कुमार मुखर्जी, राधेश्याम भगत, माधव हरपाल ने हस्ताक्षर किए.

Also Read: झारखंड: पानी के तेज बहाव में फंसीं दो छात्राएं, सीआरपीएफ के जवानों ने ग्रामीणों की मदद से ऐसे सुरक्षित निकाला

पिछले साल भी मिला था 20 प्रतिशत बोनस

गवाह में कमेटी मेंबर देवी प्रसाद पंठाला, स्टाफ रिप्रेजेंटेटिव राजू सोना और महाप्रबंधक मोहम्मद परवेज थे. पिछले साल भी कर्मियों को 20 प्रतिशत बोनस के तहत अधिकतम 52, 944 रुपये और न्यूनतम 29304 रुपये मिले थे.

Also Read: आजसू पार्टी महाधिवेशन: स्थानीय नीति के बहाने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पर सुदेश महतो ने साधा निशाना

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version