झारखंड: जमशेदपुर के टाटा कमिंस के 790 कर्मचारियों को मिलेगा 19.5 फीसदी बोनस, अधिकतम 130241 रुपये
टाटा कमिंस कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष दीप्तेंदु चक्रवर्ती ने कहा कि बोनस समझौता सभी मजदूरों की मेहनत का परिणाम है और मैनेजमेंट का भी पूरा सहयोग रहा है. इस फाइनेंशियल ईयर में भी हम सभी कर्मचारी इससे भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे.
By Guru Swarup Mishra | October 12, 2023 10:35 PM
जमशेदपुर, अशोक झा: टाटा कमिंस में गुरुवार की रात तय फार्मूले के तहत 19.5 प्रतिशत बोनस पर हस्ताक्षर हुआ. समझौते के तहत कर्मचारियों को अधिकतम 1,30,241 रुपये व न्यूनतम 64,312 रुपये और औसतन 1 लाख 5 हजार 448 रुपये बोनस मिलेगा. कंपनी के कुल 790 कर्मचारियों के बीच 8 करोड़ 35 लाख रुपये बंटेगा. बोनस की राशि शुक्रवार को ही कर्मचारियों के खाते में भेज दी जायेगी. पिछले साल यूनियन ने जो बोनस फॉर्मूला बनाया था. उसी आधार पर 19.5 प्रतिशत बोनस पर समझौता हुआ. पुणे से बोनस समझौता के दौरान जूम मीटिंग से इंजन बिजनेस यूनिट की एचआर हेड पल्लवी देसाई, कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट मनीष झा और जमशेदपुर प्लांट में प्लांट हेड रामफल नेहरा, एचआर हेड मनीष जैन और यूनियन की ओर से अध्यक्ष दीप्तेंदु चक्रवर्ती, महामंत्री सुमित सहित यूनियन के तमाम पदाधिकारी, कमेटी मेंबर मौजूद थे.
1,58, 317 इंजन का हुआ है निर्माण
टाटा कमिंस ( टीसीपीएल ) में वित्तीय वर्ष 2022-23 में 1, 61,064 इंजन का निर्माण का टारगेट था. जबकि 158317 इंजन का निर्माण हुआ. वित्तीय वर्ष 2023- 24 में एक लाख 66 हजार 501 इंजन बनाने का टारगेट रखा गया है.
टाटा कमिंस में बोनस के लिए साल 2022 का फॉर्मूला आगे भी जारी रहेगा. यूनियन 2026 तक पुराने फॉर्मूला पर ही बोनस समझौता करेगी. टाटा कमिंस में बोनस फॉर्मूले में उत्पादन नौ, लाभ आठ और बीआइएस में तीन प्वाइंट निर्धारित है. जिसमें 1.5 प्रतिशत फिक्स है.
टाटा कमिंस के कर्मचारियों को पिछले साल 18.5 प्रतिशत बोनस मिला था. समझौते के तहत कर्मचारियों को न्यूनतम 38,519 रुपये और अधिकतम 99,880 रुपये औसतन 75,843 रुपये मिले थे. कंपनी के 793 कर्मचारियों के बीच 6.1 करोड़ रुपये बोनस की राशि बंटा था.
टाटा कमिंस कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष दीप्तेंदु चक्रवर्ती ने कहा कि बोनस समझौता 19.5% सभी मजदूरों की मेहनत का परिणाम है और मैनेजमेंट का भी पूरा सहयोग रहा है. इस फाइनेंशियल ईयर में भी हम सभी कर्मचारी इससे भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे.