Jamshedpur News गज वाहन पर निकले बालाजी भगवान, ””गोविंदा-गोविंदा”” के लगे जयकारों

राम मंदिर बिष्टुपुर में 56वां ब्रह्मोत्सव चल रहा है. गुरुवार की सुबह 6:00 बजे भगवान की नित्य कटला पूजा हुई. सुबह 8:00 बजे दूध, दही, मधु, विभिन्न प्रकार के फलों के रस, गन्ना रस और गंगाजल से अभिषेक किया गया.

By SANAM KUMAR SINGH | June 13, 2025 1:34 AM
an image

राम मंदिर बिष्टुपुर में चल रहे ब्रह्मोत्सव के दौरान नगर भ्रमण, आज होगा भव्य रथ उत्सव

Jamshedpur News

राम मंदिर बिष्टुपुर में 56वां ब्रह्मोत्सव चल रहा है. गुरुवार की सुबह 6:00 बजे भगवान की नित्य कटला पूजा हुई. सुबह 8:00 बजे दूध, दही, मधु, विभिन्न प्रकार के फलों के रस, गन्ना रस और गंगाजल से अभिषेक किया गया. इसके बाद भगवान की आरती और पुष्पांजलि अर्पित की गयी. प्रभात सेवा के तहत नादेश्वरम की धुन पर बालाजी भगवान को जगाया गया. संध्या 6:30 बजे भगवान बालाजी नगर भ्रमण पर निकले. गज वाहन पर भगवान के विग्रह को विधि-विधान के साथ विराजमान कराया गया. वाहन विभिन्न मार्गों से होता हुआ साईं मंदिर बारीडीह पहुंचा. वहां भगवान की आरती और पूजा की गई. थोड़ी देर रुकने के बाद भगवान पुनः राम मंदिर लौट आए, जहां आरती के बाद उन्हें शयन दिया गया. नगर भ्रमण के दौरान ‘गोविंदा गोविंदा’ के जयकारे गूंजते रहे. भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण भी हुआ.
संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version