सुरेंद्र पाल सिंह टीटू बने बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया झारखंड के नये चेयरमैन

Builders Association of India News: सुरेंद्र पाल सिंह टीटू बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया झारखंड के चेयरमैन चुने गये हैं. उन्होंने निवर्तमान चेयरमैन शिबू बर्मन से बीओआई झारखंड के चेयरमैन का पदभार संभाला. निर्मल श्रीवास्तव जमशेदपुर चैप्टर के और सूरज बदानी आदित्यपुर चैप्टर के नये चेयरमैन चुने गये हैं. सभी ने अपना पदभार संभाल लिया है.

By Mithilesh Jha | April 6, 2025 7:00 PM
an image

Builders Association of India News| जमशेदपुर, संजीव भारद्वाज : दयाल बिल्डर ग्रुप के निदेशक सुरेंद्र पाल सिंह टीटू बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (बीएओआई) झारखंड के नये चेयरमैन बनाये गये हैं. इसके पहले वह जमशेदपुर और आदित्यपुर बिल्डर्स एसोसिएशन के चेयरमैन की अहम भूमिका निभा चुके हैं. इसके अलावा बिल्डर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जमशेदपुर के चेयरमैन के रूप में निर्मल श्रीवास्तव ने पदभार संभाला. पिछले दिनों उनके नाम पर सहमति बन गयी थी. आदित्यपुर चैप्टर के अध्यक्ष सूरज बदानी बनाये गये हैं. एसोसिएशन के पदाधिकारियों के परिवर्तन ने बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के केंद्र के मिशन के प्रति एक नयी प्रतिबद्धता का संकेत दिया है.

शिबू बर्मन से नये चेयरमैन टूटी ने लिया पदभार

बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया झारखंड के निवर्तमान चेयरमैन शिबू बर्मन से नये चेयरमैन ने पदभार प्राप्त किया. निर्मल कुमार श्रीवास्तव ने जमशेदपुर चैप्टर के चेयरमैन रहे आस्था ग्रुप के निदेशक सह युवा बिल्डर सुंदर सिंह से पदभार लिया. सूरज बदानी ने आदित्यपुर के निवर्तमान चेयरमैन रविंद्र कुमार झा न‌ट्टू का स्थान लिया.

पदाधिकारियों ने कहा- नये इनोवेशन और तकनीक पर देंगे जोर

तीनों नवनियुक्त पदाधिकारियों ने संगठन के सभी सदस्यों के प्रति आभार जताते हुए भरोसा दिया कि वे रियल इस्टेट के क्षेत्र की प्रगति में सहयोग, नये इनोवोशन, तकनीक के महत्व पर जोर देंगे. एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी ने झारखंड राज्य के नवनियुक्त चेयरमैन सुरेंद्र पाल सिंह टीटू, जमशेदपुर के चेयरमैन निर्मल कुमार श्रीवास्तव और आदित्यपुर के चेयरमैन सूरज बदानी को बधाई दी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अशोक चौधरी ने जतायी उम्मीद- नये पदाधिकारी देंगे संगठन को नया दृष्टिकोण

उन्होंने कहा कि नये चेयरमैन की नियुक्तियां हमारे संगठन में नया दृष्टिकोण देगी. संगठन में नयी ऊर्जा का संचार होगा. उन्होंने कहा कि इन पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में संगठन बिल्डरों के हितों की रक्षा करेगा और निर्माण उ‌द्योग की वृद्धि में सकारात्मक योगदान देगा. इस अवसर पर साहेब सिंह, गुरमुख सिंह, करण चौधरी, राकेश सिंह, वाई ईश्वर राव, उपदेश चावला, करण सिंह और अमित कुंवर समेत रियल इस्टेट से जुड़े प्रमुख लोग उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें

6 अप्रैल को आपको 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर कितने में मिलेगा, यहां चेक कर लें

PHOTOS: रामनवमी पर हनुमान की शरण में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन

पाकुड़ में रामनवमी जुलूस की नहीं मिली अनुमति, भड़के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन, कह दी ये बड़ी बात

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version