Jamshedpur News : बर्मामाइंस : सुरक्षाकर्मी से मारपीट कर चोरी मामले में दो गिरफ्तार
Jamshedpur News : बर्मामाइंस थाना क्षेत्र में कंपनी के बन रहे साइड पर तैनात सुरक्षाकर्मी पर पत्थर और ईंट से हमला करने और लोहे के रॉड , पाइप समेत कई सामानों की चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो चोर को गिरफ्तार किया है.
By RAJESH SINGH | July 27, 2025 7:07 PM
Jamshedpur News :
बर्मामाइंस थाना क्षेत्र में कंपनी के बन रहे साइड पर तैनात सुरक्षाकर्मी पर पत्थर और ईंट से हमला करने और लोहे के रॉड , पाइप समेत कई सामानों की चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो चोर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होने वालों में विकास घोष और पिंटू घोष शामिल है. दोनों भाई हैं. चोरी के मामले में दोनों पूर्व में भी जेल जा चुके हैं. उक्त जानकारी रविवार को बर्मामाइंस थाना परिसर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में थाना प्रभारी दिलीप यादव ने दी.उन्होंने बताया कि 24 जुलाई को दोनों आरोपी कंपनी के बन रहे साइड पर आये और सामानों की चोरी करने लगे. जब मौके पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने उन लोगों को चोरी करने से रोका, तो दोनों ने मिलकर पत्थर और ईंट से हमला कर दिया. उसके बाद सुरक्षा गार्ड मौके से जान बचाकर भागे. फिर दोनों कई सामान की चोरी कर मौके से फरार हो गये. इस मामले में कंपनी के पदाधिकारी राजन कुमार झा के बयान पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है