Cancelled Trains List: झाड़ग्राम-धनबाद मेमू समेत कई ट्रेनें रद्द, कुछ शॉर्ट टर्मिनेट, ये खुलेंगी लेट से, सफर से पहले देख लें लिस्ट

Cancelled Trains List: झाड़ग्राम-धनबाद मेमू ट्रेन 26 और 29 मई को रद्द रहेगी. टाटा-आसनसोल आद्रा में शॉर्ट टर्मिनेट करेगी. खड़गपुर-हटिया (18035) एक्सप्रेस ट्रेन 26, 29 और 30 मई को खड़गपुर से दो घंटे की देरी से प्रस्थान करेगी. हटिया-खड़गपुर (18036) एक्सप्रेस ट्रेन 27, 31 मई और एक जून को हटिया से दो घंटे देर से रवाना होगी.

By Guru Swarup Mishra | May 25, 2025 6:18 PM
an image

Cancelled Trains List: जमशेदपुर-दक्षिण पूर्व रेलवे के अधीन आद्रा मंडल में 26 मई से एक जून तक रोलिंग ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों को रद्द और कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. ब्लॉक के कारण कई रेलगाड़ियों का परिचालन देर से हो रहा है. झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम (18019-18020) एक्सप्रेस 26 और 29 मई को रद्द रहेगी. टाटा-आसनसोल-बराभूम(68056/68060) मेमू पैसेंजर ट्रेन 27, 28 मई एवं एक जून को आद्रा में ही शॉर्ट टर्मिनेट-ओरिजिनेट होगी.

छह दिनों तक मेमू और एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द


रोलिंग ब्लॉक के कारण आसनसोल-आद्रा-आसनसोल (68046-68045) मेमू पैसेंजर ट्रेन 26, 27, 29, 30, 31 मई और 1 जून को रद्द कर दी गई है. इसी तरह झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम (18019-18020) एक्सप्रेस ट्रेन 26 और 29 मई को रद्द रहेगी.

ये भी पढ़ें: Best Tourist Places In Jharkhand: सुग्रीव गुफा, जहां भीषण गर्मी में शिमला की तरह लगेगा कूल-कूल, यहां पधारे थे भगवान श्रीराम

कुछ ट्रेनों को किया शॉर्ट टर्मिनेट


टाटा-आसनसोल-बराभूम(68056/68060) मेमू पैसेंजर ट्रेन 27, 28 मई एवं एक जून को आद्रा में ही शॉर्ट टर्मिनेट-ओरिजिनेट होगी. इस अवधि में आद्रा से आसनसोल के बीच ट्रेन सेवा रद्द रहेगी. इसी तरह भोजूडीह-चांडिल-भोजूडीह (68079/68080) मेमू पैसेंजर ट्रेन 30 मई और एक जून को महुदा से शॉर्ट टर्मिनेट-ओरिजिनेट होगी. महुदा से चांडिल के बीच सेवा उपलब्ध नहीं होगी.

दो घंटे देर से चलेंगी कुछ एक्सप्रेस ट्रेनें

खड़गपुर-हटिया (18035) एक्सप्रेस ट्रेन 26, 29 और 30 मई को खड़गपुर से दो घंटे की देरी से प्रस्थान करेगी. हटिया-खड़गपुर (18036) एक्सप्रेस ट्रेन 27, 31 मई और एक जून को हटिया से दो घंटे देर से रवाना होगी. रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेन की वर्तमान स्थिति की जानकारी रेलवे की वेबसाइट या संबंधित स्टेशन से अवश्य प्राप्त कर लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Village: झारखंड की ‘लंका’ में आज भी हैं रावण और विभीषण, त्रेतायुग से इस गांव का क्या है कनेक्शन?

ये भी पढ़ें: लातेहार पुलिस मुठभेड़ में ढेर जेजेएमपी सुप्रीमो पप्पू लोहरा और सब जोनल कमांडर प्रभात गंझू का हुआ अंतिम संस्कार

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version