Cancelled Trains List: रेल यात्रियों के लिए बड़ा झटका, कई ट्रेनें रद्द, शॉर्ट टर्मिनेट और डायवर्ट, सफर से पहले देख लें पूरी लिस्ट

Cancelled Trains List: चक्रधरपुर रेल मंडल ने विकास कार्यों को लेकर कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और कुछ कोक डायवर्ट कर दिया है. इतवारी और जन शताब्दी मई और जून में कई दिन रद्द रहेंगी, जबकि पुरी योग नगरी ऋषिकेश बदले मार्ग से चलेगी. 300 से अधिक ट्रेनों को अलग-अलग कारणों का हवाला देते हुए रद्द किया गया है.

By Guru Swarup Mishra | May 18, 2025 7:22 PM
an image

Cancelled Trains List: जमशेदपुर-साउथ ईस्टर्न रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल ने विकास कार्यों को ध्यान में रखते हुए कई रेलगाड़ियों को रद्द, शॉर्ट टर्मिनेट और डायवर्ट किया है. रेलवे ने जारी सूचना में कहा है कि यात्रियों को होनेवाली असुविधा के लिए खेद है. पिछले तीन-चार माह में रेलवे ने 300 से अधिक रेलगाड़ियों को अलग-अलग कारणों का हवाला देते हुए रद्द, शॉट टर्मिनेट और बदले हुए मार्ग से चलाने का फैसला किया है.

रद्द की गयीं ये हैं रेलगाड़ियां

रेलवे ने हावड़ा जगदलपुर एक्सप्रेस (18005) को 20 व 27 मई, 3, 10, 17 व 24 जून को रद्द किया है. इसके अलावा जगदलपुर हावड़ा एक्सप्रेस (18006) को 22 व 29 मई, 5, 12, 19 व 26 जून, टाटानगर इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस (18109-18110) को 21, 24, 28 व 31 मई, 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25 व 28 जून, हावड़ा बड़बिल हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस (12021-12022) को 21, 24, 28 व 31 मई, 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25 व 28 जून, टाटानगर गुआ टाटानगर मेमू (68003-68004) 21, 24, 28 व 31 मई, 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25 व 28 जून, टाटानगर- राउरकेला टाटानगर (68043-68044) 21, 24, 28 व 31 मई, 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25 व 28 जून, टाटानगर बिलासपुर एक्सप्रेस (18113) 21 मई, 4, 11, 18 व 25 जून, बिलासपुर टाटानगर एक्सप्रेस (18114) को 22 मई, 5, 12, 19 व 25 को रद्द किया गया है.

ये भी पढ़ें: रांची के रातू रोड ट्रैफिक जाम में नहीं फंसेगी एंबुलेंस, सरपट पहुंचेगी अस्पताल, संजय सेठ ने कर दिया ये बड़ा काम

शॉर्ट टर्मिनेट की गयीं ट्रेनें

हावड़ा टीटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस (12871) टाटानगर तक 21, 24, 28 व 31 मई, 4, 7,11, 14, 18, 21, 25, 28 जून तक, कांटाबांजी हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस (2862) राउरकेला तक 21, 24, 28 व 31 मई, 4, 7, 11,. 14, 18, 21, 25 व 28 जून तक कम दूरी तय करेगी.

डायवर्ट की गयीं ट्रेनें

पुरी योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस (18477) को कक, संबलपुर सिटी, झारसुगुड़ा रोड से 20 व 27 मई, 3, 10, 17 व 24 जून तक, योग नगरी ऋषिकेश पुरी एक्सप्रेस (18478) को झारसुगुड़ा, संबलपुर, कटक के मार्ग पर 22 मई, 1, 8, 15, 22 व 29 जून को चलाया जायेगा. आरा गुर्ग साउथ बिहार (13288) को कांड्रा सीनी से 20, 25, 27 मई, 3, 10, 17 व 24 जून, दुर्ग आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस (13287) सीनी कांड्रा से 24, 31 मई, 7, 14, 21 व 28 जून तक चलेगी.

ये भी पढ़ें: Goods Train Derailed: बिमलगढ़ स्टेशन के पास 5, बांसपानी में मालगाड़ी के 4 डिब्बे बेपटरी, DRM ने दिए जांच के आदेश

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version