Jamshedpur news. हिंद एकता सामाजिक संस्था ने शहीदों की याद में निकाला कैंडल मार्च

हाथों में मोमबत्तियां लिए इस मार्च में शामिल लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारे लगाये

By PRADIP CHANDRA KESHAV | April 26, 2025 8:42 PM
feature

Jamshedpur news.

हिंद एकता सामाजिक संस्था के सदस्यों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ रोष प्रकट करते हए शनिवार को कदमा में कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च मलकीत होटल से गोलचक्कर पहुंच कर समाप्त हुआ, जहां शहीदों को याद किया गया. हाथों में मोमबत्तियां लिए इस मार्च में शामिल लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारे लगाये और सैलानियों पर हुए कायराना जुल्म के खिलाफ आवाज बुलंद की. हिंद एकता सामाजिक संस्था के अध्यक्ष सिमरन भाटिया ने केंद्र की सरकार से घटना का बदला लेने की आवाज उठायी. इस दौरान कदमा गोलचक्कर पर दो मिनट का मौन रख शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. कार्यक्रम की अगुवाई हिंद एकता सामाजिक संस्था के अध्यक्ष सिमरन भाटिया ने की. इसमें संस्था के डी रवि राव, अर्चित, प्रदीप कुमार, हरजिंदर सिंह, अनिल कुमार, रमेश, प्रिंस, सतपाल, अनमोल, प्रिंस, मनमीत, यशपाल, और कई लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version