Cbse cluster 3 basketball championship : चिन्मया विद्यालय, आरएमएस खूंटाडीह, सेंट मेरीज इंग्लिश की टीम बनी उपविजेता

जमशेदपुर. विद्या भारतीय चिन्मया विद्यालय, टेल्को की ओर से स्कूल परिसर में आयोजित सीबीएसइ क्लस्टर-3 बास्केटबॉल टूर्नामेंट शनिवार को संपन्न हो गया.

By NESAR AHAMAD | August 2, 2025 8:59 PM
an image

जमशेदपुर. विद्या भारतीय चिन्मया विद्यालय, टेल्को की ओर से स्कूल परिसर में आयोजित सीबीएसइ क्लस्टर-3 बास्केटबॉल टूर्नामेंट शनिवार को संपन्न हो गया. अंडर-19 बालिका वर्ग के फाइनल में जेवीएम श्यामली रांची की टीम ने विद्या भारतीय चिन्मया विद्यालय को हराया. जवाहर विद्यालय की असमी सिंह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रही. बालक अंडर-19 आयु वर्ग के फाइनल में एमजीएम बोकारो की टीम ने डीपीएस बोकारो को हराकर खिताब जीता. एमजीएम बोकारो के निखिल कुमार प्लेयर ऑफ द मैच चुने गये. अंडर-17 बालिका वर्ग में डीपीएस गया विजेता व आरएमएस खूंटाडीह की टीम उपविजेता रही. डीपीएस गया की प्रिया बेस्ट प्लेयर बनी. अंडर-17 बालक वर्ग में अय्यप्पा पब्लिक स्कूल, बोकारो विजेता व सेंट मेरीज बिष्टुपुर की टीम उपविजेता रही. प्रत्युष कुमार बेस्ट प्लेयर बने. अंडर14 बालक वर्ग में जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल, मुजफ्फरपुर की टीम विजेता व ज्ञान भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गया की टीम उपविजेता रही. जीडी मदर के आयुष सिंह बेस्ट प्लेयर बने. बालिका वर्ग में श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल बोकोरा की टीम विजेता व लोयोला स्कूल पटना उपविजेता रहा. अय्यप्पा स्कूल की सेजल सिंह प्लेयर ऑफ द मैच रही. प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में 37 झारखंड बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विनय आहूजा मौजूद थे. समाजसेवी शिवशंकर सिंह, प्रचार्या मीना बिल्खू व अन्य लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version