जमशेदपुर. विद्या भारती चिन्मया विद्याल, टेल्को में आयोजित सीबीएसइ क्लस्टर-3 बास्केटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन विभिन्न आयु वर्ग के मुकाबले खेले गये. अंडर-19 बालक वर्ग में डीपीएस बोकारो, एमजीएम बोकारो तथा डीपीएस गया की टीम विजेता बनी. वहीं अंडर-19 बालिका में केपीएस बर्मामाइंस, डीपीएस बोकारो और डीपीएस धुर्वा (रांची) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की. अंडर-17 बालक वर्ग में श्री अय्यप्पा स्कूल बोकारो, महाबोधि ट्री गया, विद्या विहार पूर्णिया, धनबाद पब्लिक स्कूल और बॉल्डविन फार्म एरिया हाई स्कूल कदमा की टीम विजेता रही. अंडर-17 बालिका वर्ग में सेंट मेरीज मसौरी और आरएमएस खूंटडीह की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने मुकाबले में जीत हासिल की. अंडर-14 बालिका वर्ग में माउंट लिटेरा जी जमशेदपुर की टीम विजेता बनी. अंडर-14 बालक वर्ग में डीपीएस रांची व सेंट पॉल स्कूल हाजीपुर की टीम ने जीत हासिल की.
संबंधित खबर
और खबरें