विधानसभा चुनाव से पहले गिरिडीह जेल में बंद गणेश और हरीश समेत 11 पर जमशेदपुर में लगा सीसीए

Jharkhand Chunav 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 से पहले पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने 11 अपराधियों के जेल से बाहर आने का रास्ता बंद कर दिया है. इनके खिलाफ सीसीए लगा दिया गया है.

By Mithilesh Jha | October 23, 2024 10:30 AM
an image

Jharkhand Chunav 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले शातिर अपराधियों के खिलाफ पुलिस एक्शन में आ गई है. गिरिडीह जेल में बंद गणेश सिंह, हरीश सिंह समेत 11 शातिर बदमाशों के खिलाफ हाइकोर्ट की एडवाइजरी कोर्ट के निर्देश पर सीसीए लगाया गया है. पिछले दिनों जेल में बंद 11 शातिर अपराधियों की कोर्ट में सुनवाई हुई थी. उपायुक्त अनन्य मित्तल व एसएसपी किशोर कौशल ने बदमाशों के आपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी दी थी. इसके बाद कोर्ट ने सभी 11 शातिर बदमाशों पर सीसीए की मंजूरी दी.

इन लोगों पर लगा सीसीए

  • गणेश सिंह (उलीडीह)
  • कन्हैया सिंह (बागबेड़ा)
  • हरीश सिंह (सीतारामडेरा)
  • सौरभ चौधरी उर्फ पुरन (गोलमुरी)
  • प्रवीर सिंह (मानगो)
  • नीरज सिंह उर्फ भगना (उलीडीह)
  • डेविड टोप्पो (उलीडीह)
  • साजन मिश्रा (उलीडीह)
  • सिंटू सिंह उर्फ अभिमन्यु सिंह (उलीडीह)
  • राहुल सिंह उर्फ कुट्टू (मानगो)
  • नागेश्वर सिंह (चाकुलिया)

अलग-अलग जेलों में बंद हैं सभी बदमाश

पूर्वी सिंहभूम जिले के ये सभी बदमाश वर्तमान में झारखंड के अलग-अलग जेल में बंद हैं. कोर्ट से सीसीए की मंजूरी मिलने के बाद अब इनका फिलहाल बाहर निकलना मुश्किल है. इस संबंध में कोर्ट के निर्देश की प्रति जिला प्रशासन को भेजी गयी है.

अब जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे ये अपराधी

सीसीए लगने से गणेश सिंह समेत कई शातिरों के जेल से बाहर आने का रास्ता बंद. जानकारी के अनुसार गणेश सिंह को टेल्को में अमरनाथ सिंह के सहयोगी रंजीत सिंह सरदार की हत्या के मामले में कोर्ट से जमानत मिल गयी है. उसपर दुमका में मानगो के शातिर अपराधी अमरनाथ सिंह की हत्या का आरोप है.

झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें

गणेश सिंह को कोर्ट से मिल चुकी है जमानत

बाकी अन्य मामले में गणेश सिंह को कोर्ट से जमानत मिल गयी है. अब वह जेल से निकलने की तैयारी में था. लेकिन इसी बीच सीसीए लगने से उसके जेल से निकलने का रास्ता फिलहाल बंद हो गया है. इसके अलावा अखिलेश सिंह गिरोह के कन्हैया सिंह और हरीश सिंह पर भी एक दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं. हालांकि ज्यादातर केस में उन्हें जमानत मिल गयी है.

पूरन चौधरी पर दर्ज हैं लूट, रंगदारी समेत कई केस

वहीं, गोलमुरी रामदेव बगान निवासी पूरन चौधरी भी शातिर बदमाश है. पूरन चौधरी पर लूट, रंगदारी, पुलिस पर फायरिंग समेत कई केस दर्ज हैं. सिंटू सिंह पर भी हत्या, फायरिंग, रंगदारी के कई केस दर्ज हैं. पिछले दिनों सिंटू सिंह ने अपने गिरोह के साथ गुड्डू पांडेय के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी.

Also Read

Manoharpur Vidhan Sabha: मनोहरपुर विधानसभा सीट पर रहा जोबा का जलवा, 3 बार बनीं विधायक

‍Baharagora Vidhan Sabha: बहरागोड़ा विधानसभा सीट से कोई दोबारा नहीं बना विधायक

झारखंड में आज से दिखेगा डाना का असर, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Cyclone Tracker: ‘डाना’ चक्रवात का खौफ, 178 ट्रेनें रद्द, तटीय क्षेत्र में मुस्तैद रहेगी टीम

Jharkhand Trending Video

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version