जैप-6 एवं बारीडीह लोहिया पथ से हटी सीलिंग, कंटेनमेंट जोन से मुक्त

जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने जैप-6 परिसर अौर बारीडीह बस्ती लोहिया पथ के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2020 5:13 AM
feature

जमशेदपुर : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने जैप-6 परिसर अौर बारीडीह बस्ती लोहिया पथ के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया है. दोनों स्थानों पर पॉजिटिव के निगेटिव होने अौर स्वस्थ होकर घर लौटने, 14 दिन पूरा होने तथा संपर्क में आये लोगों के लिए गये सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है.

बिहार से परिवार के साथ आये सिदगोड़ा थाने क्षेत्र स्थित जैप-6 के जवान की 24 मई को रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी, जिसके बाद परिसर के एक हिस्से को कंटेनमेंट-बफर जोन घोषित किया गया था अौर जिस फ्लैट में परिवार रहता था उसे सील किया गया था.

वहीं, 24 मई को ही बारीडीह बस्ती लोहिया पथ की रहने वाली एक युवती पॉजिटिव पायी गयी थी, जिसके बाद एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सीलिंग की कार्रवाई की गयी थी. दोनों पॉजिटिव की रिपोर्ट निगेटिव अाने अौर अस्पताल से छुट्टी होने के बाद क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है. पूरे जिले में घोषित 21 कंटेनमेंट में से इससे पूर्व चाकुलिया, सिदगोड़ा पानी टंकी अौर विद्यापति नगर से कंटेनमेंट जोन-सीलिंग हटायी गयी थी.

कोरोना से जंग जीत वापस अपने घर लौटी महिला : जमशेदपुर. कोरोना जांच की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद बुधवार को गोविंदपुर की एक महिला को टीएमएच से एंबुलेंस से घर पहुंचाया गया. यहां डॉ सुजीत झा के नेतृत्व में महिला को कंटेनमेंट जोन ले जाकर उसके अावास पर छोड़ा गया. इसी परिवार के दो सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर टीएमएच से डिस्चार्ज कर दिया गया था. इसी परिवार के तीन लोगों का अभी टीएमएच में इलाज चल रहा है.

तीन लोगों के लिये गये सैंपल : गोविंदपुर में रेड जोन से आने के बाद कोरेंटिन सेंटर में रह रहे तीन लोगों का बुधवार को सैंपल लिया गया, जबकि मंगलवार की रात और बुधवार की सुबह अहमदाबाद और इंदौर से आने वाले दो लोगों को कोरेंटिन सेंटर भेजा गया. एक को भेजा गया होम कोरेंटिन : गोविंदपुर कोरेंटिन सेंटर में रह रहे एक व्यक्ति को 14 दिन की अवधि पूरा होने पर बुधवार को छोड़ दिया गया. कोरेंटिन सेंटर में वर्तमान में पांच लोग हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version