Jamshedpur news. जेएमए के नये अध्यक्ष चुने गये टाटा स्टील के वीपी चैतन्य भानु, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र गोयनका

जमशेदपुर मैनेजमेंट एसोसिएशन की 26वीं वार्षिक आम सभा

By PRADIP CHANDRA KESHAV | June 29, 2025 7:34 PM
an image

Jamshedpur news.

टाटा स्टील के वीपी (ऑपरेशंस) चैतन्य भानु को जमशेदपुर मैनेजमेंट एसोसिएशन (जेएमए) का अध्यक्ष और सुरेंद्र गोयनका (हेड फाइनेंस एंड अकाउंट्स, टाटा स्टील) को कोषाध्यक्ष के रूप में चुना गया. जमशेदपुर मैनेजमेंट एसोसिएशन (जेएमए) की 26वीं वार्षिक आम सभा (एजीएम) सेंटर फॉर एक्सीलेंस में हुई. आमसभा में आमसभा में कार्यकारिणी समिति का पुनर्गठन किया गया. टाटा कमिंस के जमशेदपुर प्लांट हेड अजितेश मुंगा, गौरव मारवाह (डायरेक्टर, वेलर वायर प्राइवेट लिमिटेड) को समिति में नये सदस्य के रूप में शामिल किया गया. अपने संबोधन में अध्यक्ष चैतन्य भानु ने जेएमए के कार्यों की सराहना की और संगठन की अब तक की प्रगति की प्रशंसा की. उन्होंने इस बात पर बल दिया कि जेएमए को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए सभी हितधारकों के बीच और अधिक गहन सहयोग और सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है. सदस्यों ने जेएमए की उपलब्धियों, विशेष रूप से वित्त वर्ष 2024-25 में राष्ट्रीय एआइएमए अवार्ड्स में प्राप्त मान्यता और पिछले पांच वर्षों में एसोसिएशन की निरंतर प्रगति की सराहना की.
संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version