सीएम चंपाई सोरेन की बाबूलाल मरांडी को दो टूक, कहा- भविष्य वक्ता और भाग्य विधाता न बनें

भाजपा ने केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल किया. हम केंद्रीय एजेंसियों का सम्मान करते हैं, लेकिन इस तरह से गलत इस्तेमाल करना उचित नहीं है. भाजपा अपने विरोधियों को कुचलने के लिए ही इडी का इस्तेमाल कर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2024 9:50 PM
feature

जमशेदपुर : बाबूलाल मरांडी अगर यह कहते हैं कि हेमंत पार्ट टू बोलने से मुझे भी जेल जाना होगा, तो वे भाग्यविधाता और भविष्यवक्ता बनने की कोशिश न करें. उक्त बातें मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कही. वे अपने गांव झिलिंगगोड़ा में बुधवार को पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. श्री सोरेन ने कहा कि बाबूलाल मरांडी ने 14 साल तक भाजपा को गालियां दीं, भला-बुरा कहते रहे. आज भाजपा के हितैषी बन रहे हैं. उनके बारे में तो बात करने का भी मन नहीं करता है. वह उल-जुलूल बोलते रहते हैं. चंपाई सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में ही पांच साल के लिए जनादेश मिला था. उनको साजिश कर चार साल के बाद भाजपा ने जेल भेजवाया.

भाजपा ने केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल किया. हम केंद्रीय एजेंसियों का सम्मान करते हैं, लेकिन इस तरह से गलत इस्तेमाल करना उचित नहीं है. भाजपा अपने विरोधियों को कुचलने के लिए ही इडी का इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने कहा कि ऐसा क्या है कि भाजपा में जाते ही सारे लोग दूध के धुले हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि चार साल तक हेमंत बाबू युवाओं के सम्राट बने रहे और गांव से लेकर शहर तक का विकास किया. इससे परेशान होकर उनको जेल भेजा गया. अब जब हेमंत सोरेन की जगह मुझे बैठाया गया है, तो यह हेमंत पार्ट टू ही हुआ, यह सुनकर लोगों को दर्द क्यों हो रहा है? उन्होंने कहा कि भाजपा ने झारखंड को लूटकर खाया है.

Also Read: झारखंड: दुमका में बोले सीएम चंपाई सोरेन, 20 लाख लोगों को देंगे अबुआ आवास, हेमंत सोरेन को साजिश कर भेजा जेल

बिजली सब्सिडी के लिए पैसा आयेगा, चिंता विपक्ष क्यों कर रहा

मुख्यमंत्री ने कहा कि हेमंत सोरन के कार्य को वे आगे बढ़ा रहे हैं. 125 यूनिट तक की बिजली मुफ्त की जा रही है. बिजली की सब्सिडी के लिए पैसा कहां से आयेगा, इस सवाल के जवाब में चंपाई सोरेन ने कहा कि 100 यूनिट तक 21 हजार परिवार को लाभ मिला, अब 125 यूनिट से 30 लाख लोगों को लाभ होगा. इसके लिए पैसा का ज्यादा टेंशन नहीं है. हम लोग आम जनता को राहत देने के लिए यह कदम उठा रहे हैं, लेकिन विपक्ष को दर्द हो रहा है.

पेपर लीक मामले की एसआइटी कर रही है जांच , नयी बहाली फिर से होगी

चंपाई सोरेन ने कहा कि पेपर लीक मामले की एसआइटी जांच कर रही है. जो भी दोषी होंगे, बख्शे नहीं जायेंगे. नयी बहाली में अड़ंगा आ जाता है, लेकिन हेमंत सोरेन की सरकार ने काफी बहालियां की है. आगे भी होगी, पहले प्रश्न पत्र लीक कैसे हुआ. इसकी जांच की जा रही है.

मंत्रिमंडल विस्तार 16 फरवरी को होगा, कोई विवाद नहीं

मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार 16 फरवरी को हो जायेगा. इसको लेकर घटक दलों के साथ किसी तरह का कोई विवाद नहीं है. पूरा गठबंधन एकजुट है. मंत्रिमंडल की घोषणा के साथ ही शपथ ग्रहण समारोह 16 फरवरी को होगा. किन लोगों को जगह मिलेगी, इस सवाल को वे टाल गये.

टाटा समेत जमशेदपुर व आदित्यपुर की कंपनियां स्थानीय लोगों को बहाल करें

टाटा स्टील और टाटा समूह समेत अन्य कंपनियों को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि 75 फीसदी स्थानीय लोगों को नौकरी देने का नियम है. इस नियम का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. जमशेदपुर और आदित्यपुर की कंपनियां स्थानीय लोगों को बहाल करें, यह सुनिश्चित करने के लिए सरकारी महकमा को कहा गया है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version