प्रभात खबर का असर : जमशेद को बाल संरक्षण आयोग दिलायेगा न्याय

जमशेद की मां के साथ कई बार गलत हुआ. उसने अबतक चार बच्चे को जन्म दिया. लेकिन तीन बच्चे कहां गये, इसका अबतक पता नहीं चल सका है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2023 10:01 AM
an image

जमशेदपुर : मानगो जवाहरनगर की महिला और उसके नवजात बेटे जमशेद (काल्पनिक नाम) को न्याय दिलाने के लिए झारखंड बाल संरक्षण आयोग सामने आया है. आयोग ने इसकी जांच शुरू कर दी है. आयोग के सदस्य सुनील कुमार 20 नवंबर को जांच करने शहर आयेंगे. इधर, नवजात जमशेद की फिलहाल चाइल्ड लाइन में देखभाल की जा रही है. लेकिन यह कब तक चलेगा, यह सवाल उसके मस्तिस्क में घूम रहा है.

उसे इस बात की भी चिंता है कि उसे जन्म देने वाली मां के साथ समाज के लोगों ने जो गलत किया है, क्या उसे इंसाफ मिल पायेगा? लौहनगरी को अनेकता में एकता का शहर कहा जाता है. जहां हर समुदाय के लोग आपस में मिलकर एक-दूसरे का सहारा बनते हैं. लेकिन जमशेद और उसकी मां का सहारा कोई नहीं बन रहा है. न ही शासन और न ही प्रशासन. जमशेद की मां के साथ कई बार गलत हुआ. उसने अबतक चार बच्चे को जन्म दिया. लेकिन तीन बच्चे कहां गये, इसका अबतक पता नहीं चल सका है. और न ही उसकी मजबूरी का फायदा उठाने वालों का ही पुलिस और प्रशासन पता लगा पाया है.

Also Read: जमशेदपुर : सीतारामडेरा चर्च में 17 से 19 नवंबर तक होगा ”आशीष महोत्सव”

जमशेद और उसकी मां के मामले को आयोग ने संज्ञान में लिया है. इसकी जांच की जायेगी. आगामी 20 नवंबर को आयोग की टीम शहर पहुंचकर मामले की जांच करेगी. दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

– काजल यादव, चेयरमैन, झारखंड बाल संरक्षण आयोग

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version