जमशेदपुर. लोयोला स्कूल, टेल्को में बुधवार से सीआइएससीइ जोनल शतरंज प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. पहले दिन बालक वर्ग के मुकाबले खेले गये. अंडर-19 आयु वर्ग में टैगोर एकेडमी के कुमार संकल्प विजेता बने. एलएफएस के दर्श व वी आकाश क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे. अंडर-17 वर्ग में कारमेल के देवांजन सिन्हा पहले, जेवियर के मो जिशान दूसरे व एमएनपीएस के राघवेंद्र गुप्ता तीसरे स्थान पर रहे. अंडर-14 बालक वर्ग में कारमेल के वैभव साइ पहले, केपीएस के त्रिशानु मुखर्जी दूसरे वलोयोला के निश्चय सिंह राणा तीसरे स्थान पर रहे. इस प्रतियोगिता में 24 विद्यालयों के 305 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. 19 जून तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर जमशेदपुर सीआइएससीइ की जोनल टीम चुनी जायेगी. जो, रिजनल प्रतियोगिता में शिरकत करेगी. टूर्नामेंट के उद्घाटन के मौके पर फादर केएम जोसेफ (रेक्टर, लोयोला स्कूल), फादर माइकल थानराज, चरनजीत ओहसन, फादर जेरी डिसूजा, जयंत कुमार भुइंया व चंदन कुमार प्रसाद मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें