CISCE NATIONAL BOXING COACH KUNDAN: केपीएस के कुंदन चंद्रा बने सीआइएससीइ नेशनल बॉक्सिंग टीम को कोच

केपीएस कदमा के खेल शिक्षक सह एनआइएस बॉक्सिंग कोच कुंदन कुमार चंद्रा को सीआइएससीइ नेशनल बॉक्सिंग टीम का कोच नियुक्त किया गया है.

By NESAR AHAMAD | April 28, 2025 3:06 PM
feature

जमशेदपुर. केपीएस कदमा के खेल शिक्षक सह एनआइएस बॉक्सिंग कोच कुंदन कुमार चंद्रा को सीआइएससीइ नेशनल बॉक्सिंग टीम का कोच नियुक्त किया गया है. उनके नेतृत्व में सीआइएससीइ की बॉक्सिंग टीम दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 30 अप्रैल से लेकर 5 मई तक आयोजित होने वाली 68वीं नेशनल स्कूल गेम्स (एसजीएफआइ) प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी. केपीएस मानगो में 2013 से खेल शिक्षक के रूप में कार्य करने वाले कुंदन कुमार चंद्रा सोमवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए. कुंदन कुमार चंद्रा इससे पहले भी अपने स्कूल का नाम रोशन करते हुए एसजीएफआइ नेशनल टीम की कोच की भूमिका निभा चूके हैं. वहीं, उनके नेतृत्व में केपीएस स्कूल ने कई नेशनल प्रतियोगिता में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है. कुंदन चंद्रा पिछले 13 वर्षों से ग्रासरुट बॉक्सिंग को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. टीम का मैनेजर केपीएस गम्हरिया की स्नेहा कुमारी को बनाया गया है. एसजीएफआइ के लिए चयनित 10 सदस्यीय बालिका सीआइएससीइ बॉक्सिंग टीम में केपीएस की आबिदा खान, रिचा कुमारी, नरभेराम की प्राची सिंह शामिल है. ये सभी खिलाड़ी अंडर-19 आयु वर्ग में पदक के लिए फाइट करेंगी. वहीं, 11 सदस्यीय बालक अंडर-19 टीम में बेल्डीह चर्च स्कूल के दीप दत्ता अपनी जगह पक्की करने में कामयाब रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version