जमशेदपुर. लोयोला स्कूल, बिष्टुपुर की मेजबानी में आयोजित सीआइएससीइ जोनल बास्केटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन अंडर-17 आयु वर्ग के मुकाबले खेले गये. बालिका अंडर-17 आयु वर्ग में केरला समाजम मॉडल स्कूल की टीम विजेता व कारमेल की टीम उपविजेता बनी. जेएच तारापोर को तीसरा स्थान मिला. वहीं, अंडर-17 बालक वर्ग में केपीएस कदमा की टीम ने खिताब पर अपना कब्जा जमाया. हिलटॉप की टीम उपविजेता व गुलमोहर की टीम को तीसरा स्थान मिला. गुरुवार को प्रतियोगिता का समापन होगा. अंतिम दिन अंडर-19 आयु वर्ग के मुकाबले खेले जायेंगे. इस टूर्नामेंट के बालक वर्ग में 13 और बालिका वर्ग में 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर जमशेदपुर जोन की टीम चुनी जायेगी. जो, रीजनल टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी.
संबंधित खबर
और खबरें