जमशेदपुर. कारमेल जूनियर कॉलेज की ओर से सोनारी स्थित बाल विहार मैदान में आयोजित सीआइएससीइ जोनल फुटबॉल टूर्नामेंट बुधवार को संपन्न हो गया. प्रतियोगिता के अंतिम दिन बालक अंडर-14, 17 व 19 आयु वर्ग के फाइनल मैच खेले गये. अंडर-19 बालक वर्ग में एडीएल सनसाइ स्कूल की टीम विजेता बनी. वहीं आरवीएस एकेडमी की टीम उपविजेता रही. जेवियर स्कूल को तीसरा स्थान मिला. अंडर-17 आयु वर्ग में आंध्रा एसोसिएशन की टीम ने खिताब अपने नाम किया. सेंट जेवियर्स चाईबासा की टीम उपविजेता रही. आरके मिशन को तीसरा स्थान हासिल हुआ. अंडर-14 वर्ग के फाइनल में हिलटॉप की टीम ने जेवियर स्कूल सीकेपी को हराकर खिताब जीता. विग इंग्लिश स्कूल तीसरे स्थान पर रही. प्रतियोगिता के दौरान सिस्टर शरल, पूर्व राष्ट्रीय फुटबॉलर मो शफीक , सरफराज अहमद, खुशबू, राजेश सिंह सहित विभिन्न स्कूलों के खेल शिक्षक मौजूद थे. अंडर-14 आयु वर्ग में 17, अंडर-17 वर्ग में 23 और अंडर-19 आयु वर्ग में 11 टीमों ने हिस्सा लिया.
संबंधित खबर
और खबरें