जमशेदपुर. एक्सएलआरआइ स्थित टेनिस कोर्ट में सीआइएससीइ जोनल टेनिल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि फादर ऑगस्टिन वट्टम्ट्टम (लोयोला स्कूल के पूर्व प्राचार्य) ने किया. लोयोला स्कूल के प्राचार्य फादर विनोद फर्नांडिस ने मौके पर मौजूद प्रतिभागियों को प्रेरित किया. मौके पर फादर केएम जोसेफ व अन्य लोग मौजूद थे. टूर्नामेंट में लोयोला स्कूल के छात्रों ने विभिन्न वर्गों में शानदार प्रदर्शन किया. अंडर-19 बालिका वर्ग में नामया उप्पल विजेता बनी. यशिता तीसरे स्थान पर रही. अंडर-19 बालिका युगल वर्ग में समायरा व नामया की जोड़ी ने खिताब जीता. अंडर-19 बालक युगल वर्ग में यशराज व विनायक की जोड़ी चैंपियन बनी. अंडर-19 बालक एकल वर्ग में विनायक दूसरे स्थान पर रहे. अंडर-17 बालिका एकल वर्ग में कृपा भाटिया पहले स्थान पर रही. अंडर-17 बालिका युगल वर्ग में अभियान व श्रेयस को दूसरा स्थान मिला. अंडर-14 बालक वर्ग में एस सिन्हा को दूसरा स्थान मिला.
संबंधित खबर
और खबरें