Jamshedpur News : शहर का शातिर अपराधी निशु दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, पुलिस को दी थी चुनौती, धराया तो एनकाउंटर के डर से किया वीडियो जारी

Jamshedpur News : बिष्टुपुर साउथ पार्क में रहने वाला शातिर अपराधी व अमरनाथ सिंह गिरोह का शूटर निसार हसन उर्फ निशु को गुरुवार की सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

By RAJESH SINGH | June 20, 2025 1:21 AM
an image

बहरीन से लौट रहा था घर, एयरपोर्ट पर पुलिस ने दबोचा

पुलिस ने जारी किया था लुक आउट नोटिस

Jamshedpur News :

बिष्टुपुर साउथ पार्क में रहने वाला शातिर अपराधी व अमरनाथ सिंह गिरोह का शूटर निसार हसन उर्फ निशु को गुरुवार की सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार निशु बहरीन से वापस घर लौट रहा था. इसी दौरान दिल्ली एयरपोर्ट की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. निशु के खिलाफ जिला पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी किया था. यह जमशेदपुर का पहला अपराधी है, जिसके खिलाफ पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी किया था. निशु के गिरफ्तार होने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट की पुलिस ने जमशेदपुर पुलिस से संपर्क किया. जिसके बाद जिला पुलिस की एक टीम दिल्ली के लिए रवाना हो गयी है. पुलिस निशु को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर शहर आयेगी.

सोशल मीडिया पर पुलिस को दी थी चुनौती, एनकाउंटर के भय से जारी किया वीडियो

निशु ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो जारी किया था. जिसमें पिस्तौल लेकर उसने जिला पुलिस को खुली चुनौती दी थी. वीडियो में उसने पुलिस की गिरफ्त में कभी नहीं आने की बात कही थी. इसके अलावा जिला के एक तेज तर्रार डीएसपी के संबंध में अपशब्द का इस्तेमाल किया था. उक्त वीडियो काफी वायरल हुआ था. जिसके बाद तत्कालीन एसएसपी किशोर कौशल ने निसार हसन उर्फ निशु के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया था. जिसके तहत देश के सभी एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस अड्डा पर निसार हसन उर्फ निशु की तस्वीर जारी की गयी थी. वहीं उसे देखते ही गिरफ्तार करने का आदेश जारी किया था. इधर, दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़े जाने के बाद पुलिस एनकाउंटर के भय से निशु ने अपनी गिरफ्तारी का वीडियो जारी किया. जिसमें कहा कि उसे दिल्ली एयरपोर्ट पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस द्वारा उसके साथ कुछ गलत किया जा सकता है.

पवन यादव, राजा सिंह हत्याकांड व अंशु पर फायरिंग में था वांछित

नानी की मौत पर घर आया था निशु, पुलिस के आने से पहले हो गया था फरार

अलग गिरोह बना वसूल रहा था रंगदारी

वर्जन…बहरीन से लौटने के क्रम में निशु को दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया है. उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया था. निशु के खिलाफ हत्या व फायरिंग का केस दर्ज है. पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश थी.

पीयूष पांडेय, एसएसपी, जमशेदपुरB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version