टाटानगर समेत कई स्टेशनों का रेल जीएम ने किया निरीक्षण
सुरक्षा के साथ गुणवत्तापूर्ण कार्य करें : अनिल मिश्रा
Jamshedpur News :
टाटानगर रेलवे स्टेशन पर जीएम ने प्लेटफार्म संख्या 4 और 5 का पैदल निरीक्षण किया. उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और बन चुके नये फुट ओवर ब्रिज का जायजा लिया. पुराने फुट ओवर ब्रिज को अब तक न हटाये जाने पर उन्होंने नाराजगी जतायी और तुरंत हटाने के निर्देश दिये. साथ ही प्लेटफार्मों पर पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने और सभी प्लेटफार्मों पर समान सुविधाएं सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने कहा कि सिर्फ प्लेटफार्म नंबर-1 में सारी व्यवस्था करने से काम नहीं चलेगा. प्लेटफार्म नंबर 2, 3, 4 और 5 में भी व्यवस्था दुरुस्त करें. खामियों पर वहां मौजूद अधिकारियों की उन्होंने क्लास लगायी. कहा कि सुरक्षा के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण कार्य हो, यह सुनिश्चित करें.
कई स्टेशनों में सुरक्षा और सुविधाओं का लिया जायजा
निरीक्षण के दौरान जीएम ने चाकुलिया, डांगुवापोसी, गोमोह, रायरंगपुर और बादामपहाड़ स्टेशनों पर सफाई, प्रकाश व्यवस्था, प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर और ट्रैक की संरक्षा का भी आकलन किया. उन्होंने रेलवे कर्मियों को सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये. चाकुलिया और बादामपहाड़ में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व सामाजिक संगठनों ने जीएम को मांग-पत्र सौंपा, जिसमें ट्रेनों की संख्या बढ़ाने, प्रतीक्षालयों में सुधार और स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की मांगें की गयीं.दक्षिण पूर्व रेलवे गुणवत्तापूर्ण ट्रेन चलाने के लिए प्रतिबद्ध : जीएम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Jamshedpur News : भारत रत्न के लिए उपयुक्त नाम है दिशोम गुरु शिबू सोरेन : संदीप मुरारका
Jamshedpur News : सीजीपीसी कार्यालय में शिबू सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि
Jamshedpur News : गुरुजी से राजनीतिक नहीं, पारिवारिक रिश्ता : आभा महतो
Jamshedpur News : झारखंड गुरुजी को कभी नहीं भूल पायेगा : राजकुमार सिंह