गेल लायेगा नयीप्रमोशनल स्कीम, सीएनजी वाहन खरीदने पर देगा 5 से 25 हजार रुपये की मुफ्त गैस Jamshedpur News
मानगो और आसपास के सीएनजी वाहन चालकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गेल (गेल) ने डिमना रोड स्थित एचपीसीएल मां तारिणी ऑटोमोबाइल पंप से सीएनजी आपूर्ति की शुरुआत कर दी है. इस स्टेशन पर दो डिस्पेंसर लगाए गए हैं, जिससे वाहन चालकों को तेज और सुविधाजनक सेवा मिलेगी.
स्टेशन के उद्घाटन अवसर पर गेल के महाप्रबंधक एवं प्रभारी अधिकारी गौरी शंकर मिश्रा ने बताया कि डिमना रोड स्थित इस स्टेशन पर लंबी दूरी की बसों और भारी वाहनों को सीएनजी भरने की विशेष सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि 15 अगस्त तक बर्मामाइंस, साकची स्थित मॉडर्न ऑटो और डिमना मोड़ के पास तीन और नये सीएनजी स्टेशन शुरू किए जाएंगे. इन स्टेशनों का इंस्टॉलेशन कार्य अंतिम चरण में है और पूरी टीम दिन-रात काम में जुटी है.मौके पर गेल के वरिष्ठ अधिकारी, पेट्रोल पंप निदेशक और बड़ी संख्या में स्थानीय ऑटो चालक उपस्थित थे.
सीएनजी वाहन पर मिलेगा मुफ्त गैस का लाभ
गौरी शंकर मिश्रा ने जानकारी दी कि पर्यावरण अनुकूल, सस्ती और स्वच्छ ईंधन सीएनजी के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए गेल जल्द ही एक प्रमोशनल स्कीम शुरू करने जा रहा है. इसके तहत डीजल से चलनेवाले बस-ट्रकों को सीएनजी में परिवर्तित करने, डीजल ऑटो के बदले सीएनजी ऑटो खरीदने या नये सीएनजी वाहन लेने पर ग्राहकों को 5 हजार से 25 हजार रुपये तक की मुफ्त गैस दी जाएगी. यह राशि वाहन की श्रेणी और समयावधि पर आधारित होगी.गेल का लक्ष्य है कि पूर्वी सिंहभूम जिले में प्रतिदिन उपयोग की जा रही 15 हजार किलोग्राम सीएनजी को इस वर्ष 50 हजार किलोग्राम प्रतिदिन तक बढ़ाया जाए. मिश्रा ने शहरवासियों से इस अभियान में सहयोग की अपील की.
सीएनजी के साथ पीएनजी नेटवर्क भी हो रहा मजबूत
गेल के अनुसार, फिलहाल पूर्वी सिंहभूम में 14 सीएनजी स्टेशन के माध्यम से प्रतिदिन 15 हजार किलोग्राम गैस की आपूर्ति की जा रही है. इसके साथ ही 5500 से अधिक घरों और 50 होटलों-रेस्तरां में पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनडी) की सेवा दी जा रही है. प्राकृतिक गैस एक सुरक्षित, सस्ती और पर्यावरण मित्र ईंधन विकल्प है.
कस्टमर केयर: 1800-123-121111
कंट्रोल रूम: 89876-70901
पीएनजी सेवा (घरेलू/वाणिज्यिक) के लिए संपर्क: 94711-81149
या बिष्टुपुर स्थित गेल कार्यालय में सीधे संपर्क करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Jamshedpur News : भारत रत्न के लिए उपयुक्त नाम है दिशोम गुरु शिबू सोरेन : संदीप मुरारका
Jamshedpur News : सीजीपीसी कार्यालय में शिबू सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि
Jamshedpur News : गुरुजी से राजनीतिक नहीं, पारिवारिक रिश्ता : आभा महतो
Jamshedpur News : झारखंड गुरुजी को कभी नहीं भूल पायेगा : राजकुमार सिंह