Jamshedpur news. जन समस्याओं को लेकर प्रखंड व मंडल कमेटियां आंदोलन खड़ा करें : आनंद बिहारी दुबे
बारीडीह कांग्रेस कार्यालय में संगठन सृजन अभियान के तहत बैठक आयोजित
By PRADIP CHANDRA KESHAV | May 28, 2025 7:39 PM
Jamshedpur news.
बारीडीह कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को संगठन सृजन अभियान के तहत बैठक आयोजित की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि प्रखंड स्तर पर संगठन को धारदार बनाने का कार्य की जाये, प्रखंड स्तर पर नये लोगों को संगठन से जोड़कर जनहित की अनेकों समस्या है, उन्हें एक-एक कर आंदोलन के माध्यम से समाधान करने का कार्य करें. इसी प्रकार से मंडल अध्यक्ष भी संगठन सृजन अभियान के तहत कमेटी का विस्तार करें, नये सदस्यों को जोड़ने का कार्य करें. समाज के गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को सहयोग करें, जन समस्याओं को चिह्नित कर संबंधित अधिकारी को मांग पत्र सौंप कर समस्या समाधान कराने का प्रयास करें. राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एवं प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा संविधान बचाओ अभियान, जातीय जनगणना, सेना के शौर्य के अभियान को मजबूती के साथ रखें. बैठक में प्रखंड अध्यक्ष गोलमुरी अतुल गुप्ता, टेल्को प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार, गुरपदो गोराई, विनोद यादव, सुनीता ओझा, हरिहर प्रसाद समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है