Jamshedpur news. कांग्रेस ने विश्व पर्यावरण दिवस पर शहीद सैनिकों के नाम पर किया गया पौधरोपण
लक्ष्मीनगर साइंटिफिक उद्यान में सुबह-सुबह हुआ कार्यक्रम
By PRADIP CHANDRA KESHAV | June 5, 2025 6:31 PM
Jamshedpur news.
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस पर लक्ष्मीनगर साइंटिफिक उद्यान में सुबह 7:00 बजे से पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे द्वारा पौधरोपण का शुभारंभ हुआ. अतिथियों का स्वागत सतीश कुमार एवं प्रखंड उपाध्यक्ष संध्या ठाकुर ने पौधा प्रदान कर किया. अतिथियों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी हमले में शहीद हुए सैनिक बीएसएफ सब इंस्पेक्टर मो इम्तियाज, राइफलमैन सुनील कुमार, मेडिकल असिस्टेंट सार्जेंट भारतीय वायु सेना सुरेन्द्र सिंह मोंगा, बीएसएफ कांस्टेबल दीपक चिंगखम, लांस नायक दिनेश कुमार शर्मा, सिपाही सूरज यादव, सिपाही अमर चौधरी, सिपाही सचिन यादव, एयरमैन कमल कंबोज, अग्निवीर सिपाही मुरली नायक, सूबेदार मेजर पवन कुमार व सिपाही रामबाबू प्रसाद की याद में पौधे लगाये गये. कार्यक्रम में राजकिशोर यादव, संजय सिंह आजाद, मो शब्बीर ऊर्फ लालबाबू, शमशेर आलम, अशोक सिंह आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है