Jamshedpur news. मानगो फ्लाइओवर निर्माण रोकने के खिलाफ कांग्रेस का डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन

विधायक सरयू राय पर सरकारी कार्य पर बाधा उत्पन्न करने का केस करे प्रशासन : कांग्रेस

By PRADIP CHANDRA KESHAV | April 24, 2025 6:19 PM
feature

Jamshedpur news.

जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय द्वारा मानगो फ्लाइओवर निर्माण कार्य को बाधित किये जाने पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल द्वारा उपायुक्त कार्यालय के सामने विरोध-प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा. इस अवसर पर आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि जनप्रतिनिधि का दायित्व विकास कार्य को तेजी से कराये जाने एवं आमजनों की असुविधा का निराकरण करना है, परंतु जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय इसके विपरीत कार्य कर रहे हैं. मानगो फ्लाइओवर का निर्माण न केवल मानगो की जनता बल्कि जमशेदपुर की बड़ी आबादी को यातायात सुव्यवस्थित करने में मददगार साबित होगी. ऐसे में सरयू राय अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के कारण मानगो फ्लाइओवर निर्माण कार्य को बाधित कर जमशेदपुर की यातायात व्यवस्था को और भी लचर करने की दिशा में कार्य कर रहें है. आम जनता को यह मालूम है कि मानगो फ्लाइओवर निर्माण कार्य पूर्व विधायक सह मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा धरातल पर उतारा गया है. इसका शिलान्यास मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन द्वारा किया गया था. ऐसे में जनहित एवं जनउपयोगी कार्य को बाधित किया जाना एक दुर्भाग्यपूर्ण कुकृत्य है. सरयू राय मानगो फ्लाइओवर निर्माण कार्य का आरंभ से ही विरोध करते रहे हैं. उन्होंने फ्लाइओवर कार्य को लेकर पहले तो जनता को दिग्भ्रमित करते हुए कहा था कि टाटा स्टील कभी उक्त कार्य के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं प्रदान करेगी, जब टाटा स्टील ने अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दिया, तो उनके द्वारा मानगो फ्लाइओवर कार्य को रोकने के लिए एनजीटी एवं पर्यावरण विभाग को पत्राचार कर कार्य को बाधित करने का प्रयास किया था. इसके बवजूद जब मानगो फ्लाइओवर का निर्माण कार्य आरंभ हो गया, तो अब वे मानगो फ्लाइओवर निर्माण कार्य को रोकने की षडयंत्र रच रहे हैं.पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने उपायुक्त से यह मांग की कि सरयू राय पर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का मुकदमा दायर किया जाये एवं यह सुनिश्चित किया जाये कि भविष्य में भी मानगो फ्लाइओवर निर्माण कार्य बाधित किये जाने की पुनरावृति न हो. अगर जिला प्रशासन ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं करती है, तो जिला कांग्रेस कमेटी सड़क पर उतर कर मुंहतोड़ जवाब देगी. प्रदर्शन में राकेश कुमार तिवारी, सामंता कुमार, अवधेश सिंह, मनोज झा, रेयाज खान, ब्रजेन्द्र तिवारी, संजय सिंह आदि शामिल हुए.
संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version