Jamshedpur news. जनमुद्दों को लेकर कांग्रेस संबंधित विभाग एवं पदाधिकारी का करेगी घेराव : आनंद बिहारी दुबे
बिरसानगर में कांग्रेस पार्टी की नुक्कड़ सभा में पहलगाम में मारे गये पर्यटकों को दी गयी श्रद्धांजलि, जनमुद्दों पर चर्चा
By PRADIP CHANDRA KESHAV | April 27, 2025 9:01 PM
Jamshedpur news.
कांग्रेस जिला कमेटी के आह्वान पर बिरसानगर प्रखंड कांग्रेस एवं मंडल कमेटी के तत्वावधान में नुक्कड सभा का आयोजन रविवार को बिरसानगर बाजार दुर्गापूजा मंडप के निकट प्रखंड अध्यक्ष संजय घोष की अध्यक्षता में किया गया, नुक्कड़ सभा में पहले पहलगाम में आतंकी घटना में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि मोहरदा जलापूर्ति योजना के अनेकों विसंगतियों को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर पानी की गुणवत्ता सुधारने, कनेक्शन के नाम पर अधिक राशि वसूली बंद करने व कुछ इलाकों में पाइपलाइन बिछाने की मांग की थी. श्री दुबे ने कहा कि 10 दिनों में समाधान नहीं हुआ, तो जोरदार घेराव होगा. कांग्रेस पार्टी ने तीन मई को संविधान बचाओ रैली रांची में आयोजित की है, जिसमें स्थानीय कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. नुक्कड सभा को प्रदेश महासचिव विजय खां, सचिव सामंता कुमार, जसवंत सिंह जस्सी, अतुल गुप्ता, रामलाल पासवान, सुखदेव सिंह मल्ली, सरजू शाह, जसबीर सिंह, जेएस बदरी, विनोद यादव, राजकुमार वर्मा, संजय तिवारी, अजय शर्मा, हरिहर प्रसाद, सन्नी सिंह, रविंद्र मौर्या, दीपक कर्मकार आदि ने भी संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है