Jamshedpur news. बोलेरो चोरी में कंटेनर चालक व उसका सहयोगी गया जेल
23 अप्रैल को बालीगुमा स्थित बालाजी ऑटो वर्क्स प्रालि के पास से कंटेनर से बोलेरो वाहन निकालने के बाद चोरी हो गयी थी
By PRADIP CHANDRA KESHAV | April 25, 2025 7:41 PM
Jamshedpur news.
एमजीएम थाना अंतर्गत बालीगुमा स्थित बालाजी ऑटो वर्क्स प्रालि के पास से कंटेनर से बोलेरो चोरी करने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कंटेनर चालक कोडरमा के जयनगर थाना अंतर्गत गरचांच निवासी सबा करीम और बोलेरो लेकर भागने वाले बिहार के सिवान निवासी गुड्डू कुमार महतो से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. शुक्रवार को केस का उद्भेदन करते हुए ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि कंटेनर चालक सबा करीम ने साजिश के साथ वाहन का जाली कागजात बनाकर बोलेरो की चाबी गुड्डू कुमार महतो को दे दी थी. उन लोगों ने चोरी कर बोलेरो को बेचने के बाद आधा- आधा बंटवारा करने की योजना बनायी थी, लेकिन इसी बीच एसएसपी को इसकी जानकारी हुई. इसके बाद एमजीएम थाना प्रभारी रामबाबू मंडल और गालूडीह थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार की अगुवाई में टीम गठित कर छापेमारी कर बोलेरो को बरामद कर लिया. पूर्व में दोनों के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं है. गत 23 अप्रैल को बालीगुमा स्थित बालाजी ऑटो वर्क्स प्रालि के पास से कंटेनर से बोलेरो वाहन निकालने के बाद चोरी हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है