Coronavirus Lockdown : पशुओं के प्रति संवेदनशीलता के लिए पीआईएल की तैयारी, मोटरसाइकिल की टक्कर से कुत्ता हुआ था जख्मी

पूर्वी सिंहभूम : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर काबू पाने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन है. जिले के मानगो स्थित डिमना रोड पर मोटरसाइकिल सवार ने कुत्ते को जोरदार टक्कर मार दी, इससे वह जख्मी हो गया. राजन तिवारी और प्राची प्रदीप्ति ने उसकी सुध ली. उसे उचित जगह और भोजन कराया. इस दौरान एक एनजीओ की मदद से इसका प्राथमिक उपचार कराया गया. इस बाबत हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल करने की तैयारी की जा रही है.

By Panchayatnama | April 20, 2020 3:08 PM
an image

पूर्वी सिंहभूम : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर काबू पाने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन है. जिले के मानगो स्थित डिमना रोड पर मोटरसाइकिल सवार ने कुत्ते को जोरदार टक्कर मार दी, इससे वह जख्मी हो गया. राजन तिवारी और प्राची प्रदीप्ति ने उसकी सुध ली. उसे उचित जगह और भोजन कराया. इस दौरान एक एनजीओ की मदद से इसका प्राथमिक उपचार कराया गया. इस बाबत हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल करने की तैयारी की जा रही है.

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर देशभर में लॉकडाउन है. लोग घरों में कैद हैं. इस बीच एक मोटरसाइकिल सवार ने जमशेदपुर के मानगो स्थित डिमना रोड पर एक कुत्ते को जख्मी कर दिया. जिससे उसके पीछे के दोनों पैर और कमर टूट गए हैं. कुत्ता रातभर सड़क किनारे कराहता रहा, लेकिन किसी ने उसकी सुध नहीं ली.

Also Read: Covid-19:पश्चिम बंगाल सहित देश के ये 4 शहर ‘विशेष रूप से गंभीर’, गृह मंत्रालय ने जतायी चिंता
राजन व प्राची ने ली सुध

दर्द से कराहता कुत्ता खुद को घसीटते हुए जगदेव पैलेस के समीप आया, जहां झारखंड हाईकोर्ट में इंटर्नशिप कर रहे राजन तिवारी एवं प्राची प्रदीप्ति ने उसकी सुध ली. लॉकडॉउन जैसे हालात में भी उसे उचित जगह एवं भोजन दिया. एक स्वयं सेवी संस्था की मदद से उसका प्राथमिक उपचार कराया गया. आज सोमवार को कुत्ते को परसुडीह स्थित जिला पशु अस्पताल ले जाया गया है.

Also Read: Coronavirus Lockdown : पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संदेश सुबह 10 बजे, जानिए क्या हो रही सरकार की तैयारी
हाईकोर्ट में पीआईएल की तैयारी

पशुओं के प्रति संवेदनशीलता और जन जागरूकता को लेकर राजन तिवारी और प्राची प्रदीप्ति ने हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल करने का फैसला किया है. इसके लिए वे तैयारी कर रहे हैं. इनकी मानें, तो ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो सके. इसके लिए वे प्रयासरत हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version