जमशेदपुर. सुपर किंग्स टिनप्लेट, सिंह एकादश जमशेदपुर और खालसा एकादश जुगसलाई ने अपने-अपने मैच जीतकर क्रिकेट लीग फॉर सिख (सीएलएस) के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. सोमवार से बिष्टुपुर स्थित को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में सीएलएस के दूसरे संस्करण का शानदार आगाज हुआ . सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के दूसरे सीजन के पहले मैच में सुपर किंग्स टिनप्लेट ने जुगसलाई जैगुआर को 43 रनों से हराया. दूसरे मैच में सिंह एकादश जमशेदपुर ने जमशेदपुर वॉरियर्स कदमा को 33 रनों से मात दी. तीसरे मैच में खालसा एकादश जुगसलाई ने रॉयल सिख गोलमुरी को पांच विकेट से परास्त किया. सुपर किंग्स टिनप्लेट के राजवीर सिंह, सिंह एकादश जमशेदपुर के तजिंदर सिंह, खालसा एकादश जुगसलाई के सतनाम सिंह अपने उम्दा खेल के प्रदर्शन से प्लेयर ऑफ़ द मैच बने. इससे पहले सीएलएस का उद्घाटन मुख्य अतिथि सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह, सरदार इंद्रजीत सिंह, सरदार निशान सिंह, अमरजीत सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में तख्त श्री पटना साहिब के महासचिव सरदार इंदरजीत सिंह और कोऑपरेटिव कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अमर सिंह ने ने किया. मौके पर साकची गुरुद्वारा के प्रधान सरदार निशान सिंह, प्रधान राजेंद्र सिंह, प्रधान दिलजीत सिंह, प्रधान दलबीर सिंह कुलविंदर सिंह पन्नू, जसवंत सिंह जस्सू और मनदीप सिंह ने सम्मानित अतिथि के रूप में मौजूद थे. प्रतियोगिता का सफल संचालन बलजीत संसोआ की देखरेख में की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें