Home झारखण्ड जमशेदपुर परसुडीह : पत्नी की हत्या मामले में पति गिरफ्तार, गया जेल

परसुडीह : पत्नी की हत्या मामले में पति गिरफ्तार, गया जेल

0
परसुडीह : पत्नी की हत्या मामले में पति गिरफ्तार, गया जेल

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर परसुडीह थाना अंतर्गत हलुदबनी राव कॉलोनी निवासी दिव्यांग महिला रीता प्रमाणिक (50) की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत गयी थी. इस मामले में आरोपी रीता प्रमाणिक के पति रघुवंशी कुमार सिंह को गिरफ्तार कर रविवार को पुलिस ने जेल भेज दिया. इस मामले में रीता के भाई रतन कुमार प्रमाणिक ने रीता के पति रघुवंशी सिंह और देवर-देवरानी के खिलाफ मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया था. पुलिस ने रघुवंशी को हिरासत में लेकर मामले के संबंध में पूछताछ की थी. जांच के दौरान रीता के घर से पुलिस को जहरीला पदार्थ भी बरामद किया गया था. पुलिस ने पूरी छानबीन करने के बाद मृतिका के पति रघुवंशी को जेल भेज दिया. गौरतलब है कि गुरुवार सुबह रीता का शव उनके घर में संदिग्ध हालत में पाया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version