लड़की का चक्कर बाबू भईया! गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए लड़के बन गये लुटेरे, अब पुलिस ने की खातिरदारी

Crime News: जमशेदपुर में कुछ युवक अपनी गर्लफ्रेंड को महंगे गिफ्ट्स देने के लिए लुटेरे बन गये. इन युवकों का गैंग इंस्टाग्राम पर वायरल होने के लिए बाइक पर स्टंट के वीडियो बनाता था और साथ ही मिलकर हथियार के बल पर लोगों को लुटता भी था. मामले में गैंग के 10 युवकों को गिरफ्तार किया गया है.

By Dipali Kumari | June 27, 2025 2:46 PM
an image

Crime News: प्यार में हर कोई अपने पार्टनर को दुनिया की सारी खुशियां देना चाहता है. कई बार पार्टनर को खुश करने के चक्कर में लोग अपराध करने से भी पीछे नहीं हटते हैं. कुछ ऐसा ही मामला जमशेदपुर जिले से सामने आया है. यहां कुछ युवक अपनी गर्लफ्रेंड को महंगे गिफ्ट्स देने के लिए लुटेरे बन गये. इन युवकों का गैंग इंस्टाग्राम पर वायरल होने के लिए बाइक पर स्टंट के वीडियो बनाता था और साथ ही मिलकर हथियार के बल पर लोगों को लुटता भी था. मामले में गैंग के 10 युवकों को गिरफ्तार किया गया है.

एक देशी कट्टा समेत कई सामान बरामद

यह पूरा मामला जमशेदपुर जिले के सिदगोड़ा का है. सिदगोड़ा पुलिस ने इस गैंग के 10 युवकों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों के पास से देशी कट्टा, 02 जिंदा गोली, कार, बाइक और मोबाइल बरामद किये गये हैं. गिरफ्तार युवकों ने बताया कि वे गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने और उन्हें महंगे गिफ्ट्स देने के लिए ये काम करते थे.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

वायरल होने के लिए युवक करते थे बाइक स्टंट

इस संबंध में सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि शुरुआत में इन युवकों का गैंग सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए बाइक पर स्टंट का रील बनाता था. लेकिन, इन युवकों ने धीरे-धीरे लूटपाट का काम शुरू कर दिया. ये युवक हथियार दिखाकर लोगों को लूटते थे. शहर के कई लोगों ने इस बाइक गैंग के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवायी थी.

इसे भी पढ़ें

अस्पताल में भर्ती शिबू सोरेन के स्वास्थ्य को लेकर बाबूलाल मरांडी ने जतायी चिंता

Rath Yatra: रथ मेला जाने वाले इन रास्तों पर वाहनों की नो एंट्री, जाना होगा पैदल या बदलना होगा रास्ता

रांची एयरपोर्ट पर हुआ बड़े विमान हादसे का मॉक ड्रिल, क्रिएट की गयी इमरजेंसी लैंडिंग

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version