लड़की का चक्कर बाबू भईया! गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए लड़के बन गये लुटेरे, अब पुलिस ने की खातिरदारी
Crime News: जमशेदपुर में कुछ युवक अपनी गर्लफ्रेंड को महंगे गिफ्ट्स देने के लिए लुटेरे बन गये. इन युवकों का गैंग इंस्टाग्राम पर वायरल होने के लिए बाइक पर स्टंट के वीडियो बनाता था और साथ ही मिलकर हथियार के बल पर लोगों को लुटता भी था. मामले में गैंग के 10 युवकों को गिरफ्तार किया गया है.
By Dipali Kumari | June 27, 2025 2:46 PM
Crime News: प्यार में हर कोई अपने पार्टनर को दुनिया की सारी खुशियां देना चाहता है. कई बार पार्टनर को खुश करने के चक्कर में लोग अपराध करने से भी पीछे नहीं हटते हैं. कुछ ऐसा ही मामला जमशेदपुर जिले से सामने आया है. यहां कुछ युवक अपनी गर्लफ्रेंड को महंगे गिफ्ट्स देने के लिए लुटेरे बन गये. इन युवकों का गैंग इंस्टाग्राम पर वायरल होने के लिए बाइक पर स्टंट के वीडियो बनाता था और साथ ही मिलकर हथियार के बल पर लोगों को लुटता भी था. मामले में गैंग के 10 युवकों को गिरफ्तार किया गया है.
एक देशी कट्टा समेत कई सामान बरामद
यह पूरा मामला जमशेदपुर जिले के सिदगोड़ा का है. सिदगोड़ा पुलिस ने इस गैंग के 10 युवकों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों के पास से देशी कट्टा, 02 जिंदा गोली, कार, बाइक और मोबाइल बरामद किये गये हैं. गिरफ्तार युवकों ने बताया कि वे गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने और उन्हें महंगे गिफ्ट्स देने के लिए ये काम करते थे.
इस संबंध में सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि शुरुआत में इन युवकों का गैंग सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए बाइक पर स्टंट का रील बनाता था. लेकिन, इन युवकों ने धीरे-धीरे लूटपाट का काम शुरू कर दिया. ये युवक हथियार दिखाकर लोगों को लूटते थे. शहर के कई लोगों ने इस बाइक गैंग के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवायी थी.