सावन में दलमा जाने वाले शिवभक्तों को देनी होगी 5 से 150 रुपए तक एंट्री फीस
Dalma Shiv Temple Entry Fees: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम स्थित प्रसिद्ध दलमा पहाड़ पर अगर आप हर साल भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने जाते रहे हैं, तो इस बार आपको इसके लिए फीस यानी शुल्क का भुगतान करना होगा. जी हां, वन विभाग ने शिवभक्तों के लिए एंट्री फीस तय कर दी गयी है. 5 रुपए से 150 रुपए तक श्रद्धालुओं से इस बार वसूले जायेंगे. डीएफओ की दलील है कि यह पहली बार नहीं है, जब एंट्री फीस ली जा रही है.
By Mithilesh Jha | July 15, 2025 5:09 PM
Dalma Shiv Temple Entry Fees: सावन माह में पूर्वी सिंहभूम के प्रसिद्ध दलमा पहाड़ पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में दर्शन के लिए अब श्रद्धालुओं को शुल्क (एंट्री फीस) देना होगा. जी हां, अब श्रद्धालुओं से यहां एंट्री फीस ली जायेगी. दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी क्षेत्र में यह पहला मौका है, जब शिवभक्तों के लिए विशेष शुल्क निर्धारित किया गया है. यह नियम केवल सावन माह के लिए है. इस संबंध में वन विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है.
वन विभाग ने जारी किया शुल्क वसूलने का आदेश
वन विभाग की ओर से जो आदेश जारी किया गया है, उसमें कहा गया है कि पैदल आने वाले श्रद्धालुओं से 5 रुपए लिये जायेंगे. दोपहिया वाहनों से 50 रुपए, तीन पहिया वाहनों से आने वाले श्रद्धालुओं से 100 रुपए और चारपहिया वाहनों से आने वाले शिवभक्तों से 150 रुपए की एंट्री फीस वसूली जायेगी.
पहली बार नहीं लिया जा रहा शुल्क : डीएफओ
डीएफओ सबा आलम अंसारी ने स्पष्ट किया कि सावन माह के लिए विशेष शुल्क का नोटिस जारी किया गया है और यह पहली बार नहीं है. श्रद्धालुओं को तय शुल्क देकर ही प्रवेश की अनुमति दी जायेगी.
धरती से तीन हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित दलमा बाबा का यह शिव मंदिर प्राचीन काल से श्रद्धा का केंद्र रहा है. सावन माह में यहां झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और बिहार समेत कई राज्यों से हजारों श्रद्धालुओं से दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं.